Activa 7g वाले फीचर्स लेकर लॉन्च हुई Honda Dio 2023! एक लीटर पेट्रोल में 55km…

Honda Dio

Honda Dio: ऑटो सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सभी कंपनियां एक से बढ़कर मॉडल लॉन्च कर रही हैं, जिसमें सबसे अधिक प्रचलन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर देखने को मिल रहा है। हालाँकि, अभी भी एक कंपनी ऐसी है जो अपने पेट्रोल वेरिएंट वाले स्कूटर्स के साथ पैर जमाए हुए है। इस कंपनी का नाम है Honda मोटर्स, जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपने सबसे सफल सेगंनेट G को आगे भी जारी रखने का प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन उससे पहले Honda Dio में मिलने वाली खूबियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। जानकारी के मुताबिक नए अपडेट के साथ ही इस स्कूटर में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो Activa 7g में भी देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं की क्या खास होने जा रहा है Honda Dio के नए वेरिएंट में, जो Activa 7g में भी मिल की उम्मीद है

इंजन

110 सीसी Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine लेकर आने वाले इस स्कूटर ने 7.76 PS की शानदार पावर और 9 Nm का दमदार टॉर्क जेनेरेट करके दिखाया है। हालाँकि activa के नए वेरिएंट में इंजन को लेकर अंतर देखने को मिल सकता है

माइलेज

दावे के मुताबिक Honda Dio एक लीटर तेल में 55 किमी की यात्रा कर सकती है, यानी की 55kmpl का माइलेज। honda के लगभग सभी स्कूटर्स में यही माइलेज मिलता है

कीमत

डबल सीटर Honda Dio के बेस मॉडल को 71 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीँ टॉप मॉडल के लिए 77 हजार रुपये लग सकते हैं। बजट न होने पर भी इसे ख़रीदा जा सकता है, ये फाइनेंस प्लान से ही संभव है। फाइनेंस के बारे में सभी जानकारियां शोरूम से मिल जाएंगी

ये भी पढ़ें:Activa 7G की लॉन्च पर लगा ग्रहण, Hero Xoom 110 ने फुल टैंक 250km माइलेज देकर…

फीचर्स

डिजिटल डिस्प्ले के साथ इसमें सीट ओपनिंग स्विच, सर्विस इंडिकेटर, फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर की सुविधा मिल जाती है। इसे स्टार्ट करने के लिए सेल्फ और किक दोनों ही विकल्प दिए जा रहे हैं, इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिस्शन के साथ CVT गेयर बॉक्स मिलते हैं, जिन्हें लगाने की जरुरत नहीं पड़ती। अगर आप भी अपने बजट में एक बेहतरीन स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं फिर इसे एक शानदार विकल्प के तौर पर देख सकते हैं, बाकी की सभी और सटीक जानकारी आपको शोरूम से मिल जाएगी

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।