Hero Karizma vs Honda Hornet: होने जा रहा है महासंग्राम, देखें क्या है खास

hero-karizma-vs-honda-hornet

Hero Karizma vs Honda Hornet: लंबे समय से चर्चा में रही हीरो करिज्मा एक्सएमआर को लॉन्च किया गया है। पुराने रुतबे के साथ नए कलेवर में अपनी धाक ज़माने सिर्फ हीरो करिश्मा ही नहीं नई होंडा हॉर्नेट भी बाजार में आई है। इस आर्टिकल में आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जानेंगे की कैसे खास हैं ये बाइक्स और कौन है ज्यादा दमदार।

हीरो करिज्मा एक्सएमआर

इसमें 210 सीसी का सिंगल लिक्विड कूल्ड इंजन है। बाइक अधिकतम 25.5 PS की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम या ABS दिया गया है, जोकि सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर है। हीरो करिज्मा एक्सएमआर की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है। बाइक की लाइटिंग पूरी तरह से एलईडी बेस पर है। बाइक के फ्रंट में विंडशील्ड प्रोटेक्शन है, जिसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है, सुविधा के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है। ये वो खूबियां हैं, जिनकी जरुरत आज सबसे अधिक है।

होंडा हॉर्नेट 2.0

होंडा ने भी अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए हॉर्नेट के नए एडिशन को पेश किया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका OBD-2 इंजन है। करिज्मा की तुलना में कम ताकतवर इंजन होने के बावजूद, हॉर्नेट 2.0 प्रदर्शन में बेस्ट यह है की ये बाइक 184 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन से लश है और अधिकतम 17 हॉर्सपावर की शक्ति और 15.9 एनएम का टॉर्क देता है। स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है, इसमें लाइटिंग में हर जगह एलईडी सेटअप है। होंडा की अन्य बाइक्स की तरह खरीदारों को 10 साल की वारंटी मिलेगी। जिसमें से 3 साल स्टैण्डर्ड और 7 साल बढ़ाने के विकल्प के साथ है। नया हॉर्नेट काले, लाल, ग्रे, नीले और अन्य रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: Hyundai i20 2.0 को देखते ही पतली गली पकड़ने वाली है Alto, अब तो इनके…

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इन्हें एक बार देख सकते हैं, बाइक्स की कीमत और फाइनेंस की जानकारी आपको शोरूम में मिल जाएगी। करिजमा की बुकिंग तेजी से हो रही है, साथ में कुछ ऑफर्स भी दिए गए हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।