Activa 7G के बाद Honda मोटर्स के जिस स्कूटर को सबसे अधिक पसंद किया गया है, वो है Honda Dio. ये स्कूटर अपने सेगमेंट में बेहतरीन स्कूटर्स में से एक है और समय के साथ कंपनी इसे अपडेट भी करती रही है। अगर आप भी 110cc सेगमेंट में कोई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Honda Dio को एक बेहतर विकल्प के तौर पर चेक कर सकते हैं।
Honda Dio में 109.51 cc का Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine दिया गया है, ये 9 Nm का टॉर्क और 7.76 PS की पावर जेनेरेट कर सकता है। कम्यूटर वाहन होने की वजह से इसके दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जोकि अन्य फीचर्स के हिसाब से सही हो सकता है। दावे के मुताबिक इसमें 55 kmpl माइलेज देने की क्षमता है और अगर 5.3 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 291 किलोमीटर तक की यात्रा तय की जा सकती है।
एडवांस फीचर्स के तौर पर Honda Dio में सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर दिया जा रहा है। ये पहले के मुकाबले आपके सफर को आसान और सहूलियत भरा बनाने वाला है, इसके साथ एंटी थेफ़्ट अलार्म की सुविधा सुरक्षा के लिहाज से सही मानी जा रही है। ये फीचर अभी आने वाले सभी स्कूटर्स में अनिवार्य कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 7,393 रुपये RTO चार्ज देकर घर ले जाएं 70kmpl माइलेज वाली Bajaj Platina 110 ABS
Honda Dio में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ CVT गियर बॉक्स दिया जाता है, वहीं स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दिया जा रहा है। Viscous Paper Filter, Position Lamp, कैरी हुक, पैसेंजर फुटरेस्ट, इंजन कील स्विच, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, Side Stand Engine Cut Off (वैकल्पिक), Silent Start with ACG, eSP Technology, Front Pocket, Split Grab Rail, Stylish Muffler Protector के होने से जाहिर तौर पर सहूलियत बढ़ने वाली है।
71 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ Honda Dio की ऑन रोड कीमत 77 हजार रुपये तक जा सकती है, ये कीमतें आपकी शहर के अनुसार बदल भी सकती हैं। कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी Honda शोरूम से प्राप्त की जा सकती है, नजदीकी डीलर से ऑफर और फाइनेंस की सुचना भी ली जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी