सड़कों पर धमाल मचाने आ चुकी है Bajaj Pulsar NS200, देगी 432 Km का फुल टैंक माइलेज

bajaj-pulsar-ns200

स्पोर्ट्स नेक्ड बाइक/स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में शामिल Bajaj Pulsar NS200 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा के पीछे कोई और कारण नहीं, बल्कि इसकी दमदार परफॉरमेंस है। जानकारों के मुताबिक इस सेगंनेट में ये बाइक सबसे शानदार परफॉर्म कर रही है और यही कारण है की लोग जमकर इसे खरीद भी रहे हैं। आइए इस बाइक में मिलने वाली खूबियों पर एक नजर घुमाते हैं।

Bajaj Pulsar NS200 स्पेसिफिकेशन

199.5 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली ये बाइक 9,750 rpm पर 24.13 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 18.74 Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है। 6 Speed Manual ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ ड्राइविंग का मजा बढ़ने वाला है, ये बाइक की असली ताकत का अहसास कराएगा। कंपनी द्वारा किए दावे में ये बात सामने आई है की Pulsar NS200, 36 kmpl का माइलेज देती है, जोकि स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से काफी सही है। वहीं 12 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल करने पर 432 Km तक की दूरी तय की जा सकती है।

Bajaj Pulsar NS200 फीचर्स

Bajaj Pulsar NS200 के फ्रंट में Telescopic Front Fork with Antifriction Bush और रियर में Nitrox Mono Shock Absorber with Canister सस्पेंशन इसके कम्फर्ट स्तर को दर्शाता है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके फ्रंट और रियर दोनों टायर्स का साइज 17 इंच है। हलोजन बल्ब, हलोजन टर्न सिग्नल, led ब्रेक/टेललाइट, शिफ्ट और पास लाइट के साथ लुक को स्मार्ट बनाने की कोशिश हुई है।

ये भी पढ़ें: KTM 200 Duke 2.O हुई लॉन्च, 200 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट कर रहा है कमाल

बाइक में दिए डिजिटल डिस्प्ले में कई बेहतरीन खूबियां मौजूद हैं, इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्टैंड अलार्म, DRLs, टैकोमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

Bajaj Pulsar NS200 डायमेंशन

2,017 mm लंबाई, 168 mm ग्राउंडक्लीयरेन्स, 805 mm सीट हाइट, 804 mm चौड़ाई, 1,075 mm उंचाई और 1,363 mm लंबे व्हील बेस के साथ Bajaj Pulsar NS200 एक आइडियल बाइक का रूप धारण कर लेती है।

Bajaj Pulsar NS200 कीमत

बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS200 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं, इसमें एक है सिंगल चैनल एबीएस और दूसरा है ड्यूल चैनल एबीएस। सिंगल चैनल एबीएस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,69,066 रुपये है, जबकि ड्यूल चैनल एबीएस मॉडल की कीमत 1,75,127 रुपये है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।