5 से 7 सीटर मिनीवैन सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में शामिल Maruti Eeco के नए मॉडल को इसी साल लॉन्च किया गया था और आज हम आपको इसके कुछ ऐसे फीचर्स/स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने वाले हैं, जो शायद ही किसी और ने शेयर किया होगा। चलिए जानते हैं Maruti Eeco में मिलने वाली खूबियों को साथ ही इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भी।
1197cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट कार की सबसे बड़ी ताकत है, इस इंजन को K12N बेस पर बनाया गया है। इसमें 6000 आरपीएम पर 70.67bhp की पावर और 3000 आरपीएम पर 95Nm का टॉर्क देने की ताकत है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मारुती की ये गाड़ी cng और पेट्रोल दोनों ही फ्यूल टैंक के साथ आती है।
Maruti Eeco के CNG मॉडल में 65 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जोकि लंबे सफर में काफी मदद करने वाला है। दावे के मुताबिक Maruti Eeco सीएनजी 26.78 का माइलेज देती है, वहीं पेट्रोल वैरिएंट के साथ ये माइलेज 19.71kmpl के करीब है। सफर को आरामदायक बनाने के लिए गाड़ी के फ्रंट में Macpherson Strut सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: TVS Raider की सेल्स में दिखी 10,000% की बढ़ोत्तरी! Ktm Duke और SP125 की हालत ख़राब
बात डायमेंशन की करें तो Maruti Eeco 1825mm ऊंची, 1475mm चौड़ी और 3675mm लंबी है। 2350mm लंबा व्हील बेस कार में एक बड़े बूटस्पेस को तैयार करने में काम करता है। फीचर्स के मामले में ये गाड़ी मारुती की बाकि की कारों से थोड़ा पिछड़ी रही है, इसमें एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest) और पार्किंग सेंसर (Parking Sensors) जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
5,27,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Maruti Eeco (पेट्रोल वैरिएंट) के लिए 21,910 रुपये RTO और 36,231 रुपये Insurance लग सकता है। इसके साथ गाड़ी की ऑन रोड कीमत 5,90,726 रुपये तक जाती है। Maruti Eeco (CNG) 6,53,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। इसमें 46,540 रुपये RTO और 43,000 रुपये Insurance चार्ज के साथ ऑन रोड कीमत 7,48,125 रुपये ऑन रोड तक जाती है। (अन्य कुछ चार्ज मिलाकर)
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी