बाहुबली के पास है गाड़ियों का मेला, रोल्स रॉयस फैंटम से लेकर BMW तक हमेशा खड़ी रहती हैं गैरेज में

actor-prabhas-car-collection

Prabhas Car Collection: बाहुबली मूवी के बाद से बच्चा बच्चा तक प्रभास को जानने लगा है और उन्हें आइडियल भी मानने लगा है। ऐसे में हिट पे हिट दे रहे प्रभास के बारे में आज हम आपको ऐसी बात बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि बाहुबली को गाड़ियों का बेहद शौक है और इसी शौक के चलते BMW से लेकर lemborgini तक उनके गैरेज में खड़ी रहती है। तो आइए जानते हैं कि प्रभास के कलेक्शन में कौन कौन सी गाड़ियां हैं। और उनमें से कौन सी है आपकी फेवरेट

  1. Lamborghini है प्रभास की बेहद पसंदीदा

Lamborghini Aventador मात्र 2.8 सेकंड्स में 0 से 100 kmpl की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। लुक्स और रफ्तार के लिए जानी जाने वाली lemborgini अक्सर कार के शौकीनों की शान बताई जाती है।

  1. Range Rover

ज्यादातर देखा गया है कि बॉलीवुड सितारों की गाड़ियों के नाम पास पहली पसंद range Rover ही है। चाहे वो रणबीर हो या सलमान सबके पास एक न एक range Rover तो जरूर है। और शायद इसी प्रथा को आगे ले जाने के लिए प्रभास ने भी अपने collection में एक range Rover को शामिल कई हुआ है।

ये भी पढ़े: Maruti jimny से तीन दिन पहले लॉन्च होने जा रही इस कार ने भरी भारत के लिए उड़ान

  1. रोल्स रॉयस फैंटम

जैसे कहावत है कि “पान नवाबों की शान है” वैसे ही रोल्स रॉयस फैंटम शौकीनों की पहचान है क्योंकि ये दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है। रोल्स रॉयस फैंटम की ज्यादा तारीफ करने का मतलब तो सूरज को टॉर्क दिखाने जैसा होगा मगर सातवीं जनरेशन फैंटम 6.75-लीटर वी12 इंजन व 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

  1. Jaguar xj

शायद ये गाना तो आपने भी सुना होगा, “kudi kehndi pehla Jaguar le lo” शायद इसी गाने को सुनने के बाद प्रभास को भी Jaguar लेने का शौक चढ़ा होगा।

  1. BMW X5

आपको आखिर में बताते चलें कि प्रभास के कलेक्शन कलेक्शन BMW X5 भी चार चांद लगाती हुई दिखाई पड़ती है। और उनके कलेक्शन में एक BMW भी शामिल है जो कि उनके कार के कलेक्शन को पूरा करती है।

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।