भारत में हमेशा ही कॉम्पैक्ट suv गाड़ियों की मांग रही है, इस सेगमेंट में अगले महीने की 10 तारीख को एक नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है। इस प्लेयर का नाम है Hyundai Exter, लॉन्च से पहले इस कार के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर पहले ही जारी कर दिए गए हैं। हाल के दिनों में हुंडई एक्सटर को लेकर एक के बाद एक नई ख़बरें सामने आ रही हैं, आधिकारिक तौर पर मिली सूचना के मुताबिक ह्युंडई ने अपनी एक्सटर कार के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को ब्रांड अम्बेसडर बनाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई के चेन्नई के प्लांट से Hyundai Exter के पहले यूनिट को शोरूम के लिए रवाना कर दिया गया है। एक्सटर, suv सेगमेंट में हुंडई की 8 वीं कार है, इससे पहले Creta, Venue, Venue N Line, Alcazar, Kona, Tucson और Ioniq 5 को लॉन्च किया जा चूका है, इसमें Ioniq 5 इलेक्ट्रिक मॉडल है। बात डायमेंशन की करें तो इसकी चौड़ाई 1595mm, उंचाई 1575mm और लंबाई 3595mm है, इसके साथ 200 लीटर के करीब का बूटस्पेस भी मिल जाएगा।
5 सीटर Hyundai Exter को पांच अलग-अलग ट्रिम्स और 15 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाने वाला है। पांच ट्रिम्स में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect शामिल हैं। Exter हुंडई ऐसी पहली कार है, जिसे एक साथ दो अलग-अलग फ्यूल सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा रहा है। जी हाँ, Exter पेट्रोल के साथ CNG फ्यूल सिस्टम का विकल्प लेकर आ रही है। कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG टैंक पेश कर रही है और एक आंकड़े के मुताबिक इसकी बुकिंग भी सबसे अधिक हो रही है।
ये भी पढ़ें: लो भाई! अब आया Mahindra Scorpio N खरीदने का सही समय, इतना कम हुआ वेटिंग पीरियड
Hyundai Exter में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो Venue, Aura और Grand i10 NIOS में भी दिया जाता है। यह इंजन 83 hp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक cng इंजन में पेट्रोल के मुकाबले कम पावर देने की क्षमता होगी, हालांकि हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं। Exter की कीमत 6 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी