VST के टॉप 3 ट्रैक्टर जिन्हे देखकर आपका भी मन कहेगा, “क्या चुनें क्या न चुनें ये कैसी मुश्किल हाय!!”

vst tractor

VST Shakti भारत कि ऐसी कंपनी है जो कि शक्तिशाली ट्रैक्टर्स की रेंज मार्केट में उतारती ही रहती है। कभी किसी ट्रैक्टर का मिनी मॉडल तो कभी कोई विशालकाय, इसकी manufacturer team हमेशा कुछ ना कुछ नया हम लोगों को लिए लाती ही रहती है, ऐसे में कंपनी ने हाल ही मे तीन मिनी ट्रेक्टर के मॉडल निकाले हैं जो कि कुछ इस तरीके से हैं।

  • वीएसटी एमटी 171 डीआई सम्राट
  • वीएसटी वीटी 224-1डी
  • वीएसटी एमटी 270 विराट 4डब्ल्यूडी

तो आज हम आपको इन्ही तीन ट्रैक्टर के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं, चाहे वो माइलेज हो, फीचर्स हों या फिर इसके कीमतों की जानकारी हो । हम आपके साथ ही हर एक बारीकी के बारे में बात करने वाले हैं।

किसके लिए एकदम फिट बैठता है ये ट्रैक्टर

तो आज हम बात करने वाले हैं इन मिनी ट्रैक्टर के खरीदारों में । तो ऐसे किसान जो लघु और मध्यम वर्ग से आते हैं और अपनी खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हों। ऐसे किसानों के लिए ये मिनी ट्रैक्टर एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। क्योंकि कम कीमतों में उपलब्ध होने वाले ज्यादा माइलेज के ट्रैक्टर हैं जो काम तो बराबर कर के देते हैं लेकिन इनके मेंटेनेंस के लिए आपको ज्यादा खर्चना नहीं पड़ता है।

वीएसटी एमटी 171 डीआई सम्राट

ये एक स्मार्ट तकनीक से भरपूर ट्रैक्टर है जो कि 2 लाख 88 हजार की शुरुआती कीमतों के साथ मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही साथ वीएसटी के इस ट्रैक्टर मॉडल से खेती के ज्यादातर उपकरण जैसे ट्रॉली, कल्टीवेटर, रोटावेटर, सीडर आदि चलाए जा सकते हैं। तो इस ट्रैक्टर के आपको all in one वाले फीचर तो आपको मंत्रमुग्ध की कर देने वाले हैं।

वीएसटी वीटी 224-1डी

अल्ट्रासोनिक टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस से ट्रैक्टर किसानों को खेती करने के लिए बेहद ही खास साबित हो सकता है। इसके इंजन की क्षमता 980 CC है। साथ ही साथ इसमें 3000 E RPM का इंजन रेट हैं। इतना ही नहीं इसमें कई ऐसे फीचर्स आते हैं। जो कि आपके मन को लुभाने के लिए कुछ इस तरह हैं, इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 3 लाख 70 हजार रुपए हैं। और ये ऐसे ट्रैक्टर्स हैं जो कि कम से कम 500 किलो तक वजन उठाने में सक्षम हैं।

वीएसटी एमटी 270 विराट 4डब्ल्यूडी

किसानों की सुगमता के लिए ट्रैक्टर में खेती के काम के लिए 27 एचपी की जबरदस्त पॉवर क्षमता मिलती है। अच्छी लिफ्टिंग कैपेसिटी, 4 व्हील ड्राइव खासियत के साथ यह ट्रैक्टर 4 लाख 21 हजार रुपए के एक्स शोरूम कीमत से शुरू है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।