फुल टैंक 1200km से अधिक का माइलेज देती है Toyota की ये कार, 52 लीटर पेट्रोल…

innova-hycross

ऑटोमोबाइल मार्केट से जुड़ी एक रिपोर्ट ने एक बड़ी बात सबके सामने रखी है, इस बड़ी बात में ये जानकारी सामने आई है की toyota motors की Innova Hycross ने अपनी ही साथी Innova crysta को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। ऐसे में Innova Hycross के फीचर्स को जानना अहम् हो जाता है और आज हम आपको उसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इंजन

Innova Hycross में कंपनी की ओर से 1987 सीसी का 2.0 TNGA 5th Generation in-line VVTi इंजन दिया गया है। ये इंजन 6600 आरपीएम पर 183.72bhp की पावर और 398-5196 आरपीएम पर 188Nm का टॉर्क देता है। DOHC वाल्व कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने वाली hycross में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है।

फ्यूल/परफॉरमेंस

पेट्रोल इंजन पर आने वाली Innova Hycross में 52 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और कंपनी जो दावा करती है, उसके मुताबिक ये कार 23.24kmpl का माइलेज देती है। फ्यूल टैंक को एक बार फुल करने पर 1200 किलोमीटर से अधिक ट्रेवल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Hero Splendor से भी तगड़ा इंजन लेकर आ रहा है TVS XL Heavy Duty, देगा 80 का माइलेज

सस्पेंशन/ब्रेक

कस्टमर्स से मिले रिव्यु के आधार पर Innova Hycross एक कम्फर्टेबल कार है और इसे बेहतरीन बनाने का काम करते हैं इसके सस्पेंशन। कार के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Semi-independent Torsion beam सस्पेंशन दिया गया है। कार के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

डायमेंशन

1790mm उंचाई, 1845 चौड़ाई और 4755 लंबाई के साथ कार का डायमेंशन muv कार सेगमेंट की डिमांड को पूरा करता है। 7 से 8 सीटर इस कार में 2850mm लंबा व्हील बेस दिया गया है, वहीँ इसका क्रेब वजन 1915mm के करीब है।

इंटीरियर

Innova Hycross के इंटीरियर में मिलने वाली खूबियां बेहद ही एडवांस हैं। इनमें

टैकोमीटर (Tachometer)
लेदर सीट्स (Leather Seats)
लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel)
लेदर व्रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर (Leather wrap gear-shift selector)
डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer)
हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat) और
वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) जैसी खूबियां दी हुई हैं।

एक्सटीरियर

Innova Hycross अंदर से जितनी खूबसूरत है, बाहर से भी उतनी ही दमदार है। इनोवा के इस मॉडल में,

पावर अडजस्टेबल रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror)
इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror)
रियर विंडोस वाइपर (Rear Window Wiper)
रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer)
रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger)
अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels)
रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler)
सनरूफ (Sun Roof) और
मूनरूफ़ (Moon Roof) की सुविधा दी गई है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।