तेजी से अपनी स्पोर्ट्स बाइक पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी Hero Motorcop ने अभी दो दिन पहले ही अपनी Xtreme 160R के 4V वैरिएंट को लॉन्च किया है और जल्द ही स्पोर्टी लुक वाली Karizma भी देखने को मिल सकती है, लेकिन अभी जो खबर सामने आ रही है वो बेहद ही खास है। लीक्स से सामने आई जानकारी के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने एक समय चर्चा में रहे Hero Maxi स्कूटर के नए डिज़ाइन के लिए पेटेंट फाइल कर दिया है।
Hero Maxi के नए मॉडल का जो डिज़ाइन सामने आया है, वो बेहद ही तगड़ा नजर आ रहा है। ये काफी हदतक TVS NTORQ से मिल रहा है, लेकिन कुछ अलग भी देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें की इस स्कूटर के पिछले वैरिएंट को मार्च 2018 में मार्केट से हटा लिया गया था, लेकिन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आते ही इसे लेकर बातें होने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हीरो कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में कुछ और स्कूटर्स को जोड़ सकती है, हालांकि इनका फोकस पेट्रोल वैरिएंट पर ज्यादा है।
Hero Motorcop की रेंज में शामिल Hero XOOM भी अबतक काफी पसंद किया गया है, ऐसे में हीरो मैक्सी के आने से कंपनी का पोर्टफोलियो और भी मजबूत होने वाला है। स्कूटर का फ्रंट लुक शार्क शेप में डिज़ाइन किया गया है, जोकि आपका भी ध्यान खींचने वाला है। कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक Hero Maxi में led टेललाइट, led हेडलाइट, टर्न साइड इंडिकेटर, DRLs और एक एक्स्ट्रा लाइट दी जाने वाली है। इसका प्रयोग किस लिए होगा, जानकारी बाद में मिलेगी।
ये भी पढ़ें: बिना स्टीयरिंग के आएगी Ola electric car? अरे नहीं चाचा, चौकोर डिज़ाइन हल्ला कर…
अभी भारत में जितने भी स्कूटर्स की बिक्री की जा रही है, उनमें 1.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला Yamaha Aerox 155 एकलौता ऐसा स्कूटर है, जो 4V हेड और शार्प लुक के साथ आता है। इसमें liquid-cooled इंजन दिया गया है, जो 14.75 bhp की पावर जेनेरेट करता है साथ ही 13.9 Nm का टॉर्क भी। वहीं Hero Maxi में 14 bhp पावर और 13 Nm टॉर्क देने वाला 163cc का oil-cooled इंजन दिया जा सकता है। इसकी कीमत 1.63 लाख रुपये हो सकती है, आधिकारिक पुष्टि के बाद इसकी असली कीमत सामने आएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी