3 लाख km की वारंटी लेकर लॉन्च हुआ Force Citiline, कॉलेज के दोस्तों संग GOA में…

force-citiline

बड़ी गाड़ियों और बसेस की मैन्युफैक्चरिंग के लिए दुनियाभर में फेमस Force motors ने भारत में एक नई कार/बस को पेश किया है। इसका नाम Force Citiline है और फीचर्स शानदार, खास तौर पर ट्रैवेलिंग के लिए तैयार की गई इस गाड़ी में एक बार में कम से कम 10 लोग बैठ सकते हैं। अगर आप भी ट्रेवल कंपनी शुरू करने की सोच रहे हैं, तो Force Citiline को चेक कर सकते हैं, जहां तक बात फीचर्स की है तो आगे आपको ये पता लगने वाले हैं।

Force Citiline इंजन

Force Citiline में 2596cc का 4 सिलिंडर कॉमन रेल DI इंजन मिल रहा है, ये 3200rpm पर 67kw की पावर और 1400-2400rpm पर 250nm एक टॉर्क जेनेरेट करता है।

Force Citiline ट्रांसमिशन/ब्रेक

Force Citiline में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 फॉरवर्ड और एक रिवर्स गियर बॉक्स मिलता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जोकि सेफ्टी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

ये भी पढ़ें: जापानी फीचर्स के साथ भारतीय जहाज में सवार हुई Toyota Innova Crysta, कभी 300 लीटर…

Force Citiline डायमेंशन

Force Citiline को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की इसमें ढ़ेर सारा स्पेस मिलता है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 5120mm, 1818mm और 2027mm है। इसका व्हील बेस 3050mm लंबा है और ग्राउंडक्लीयरेन्स 191mm है। फ्यूल टैंक की बात करें तो इसकी क्षमता 63.5 लीटर की है, जोकि ट्रेवलिंग के दौरान काफी मदद करने वाला है।

force-citiline

Force Citiline फीचर्स

Force Citiline में एडवांस फीचर्स की कमी देखने को मिल रही है, हालांकि एक ट्रेवल वैन होने की वजह से ये सही भी माना जा सकता है। एडवांस फीचर्स का सपोर्ट पर्सनल गाड़ियों में देखने को मिलता है। इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, म्यूजिक सिस्टम, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्टाइलिश टेललैंप, फॉग लाइट, शार्प बंपर, फुल लेंथ फुट बोर्ड और led हेडलैंप की सुविधा मिल रही है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Force Citiline के साथ 6 सर्विस फ्री मिल रही है। इसके साथ 3 साल/3 लाख किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सर्विस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। Force Citiline के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में संपर्क कर सकते हैं, वहां ऑफर्स के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।