Maruti Wagon R CNG की माइलेज देख Platina और Splendor को आया चक्कर

maruti-wagon-r-cng

अफोर्डेबल हैचबैक्स गाड़ियों की लिस्ट में लंबे समय से अपनी एक अलग पहचना के साथ बनी हुई Maruti Wagon R के CNG वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है। ये पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बेहतर माइलेज देने में सक्षम है और समय के साथ कंपनी इसे अपडेट भी करती है। जानकारों के मुताबिक सीएनजी गाड़ियों की अपनी खासियत होती है, एक तो सस्ते में सफर किया जा सकता है साथ ही प्रदुषण को कम करने में मदद मिलती है। पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी की कीमत कम है और इसकी सर्विस कॉस्ट भी काफी कम है। यानि की कम से कम मेंटेनेंस चार्ज में Maruti Wagon R को फिट रखा जा सकता है। आइए जानते हैं कार में मिलने वाले बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Maruti Wagon R CNG इंजन

Maruti Wagon R CNG में K10C का 998CC इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, ये 5300rpm पर 55.92bhp पावर और 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क देता है। 3 सिलिंडर (4 valves प्रति सिलिंडर) के साथ आने वाले इस इंजन को मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Wagon R CNG माइलेज

माइलेज के मामले में cng गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से काफी आगे रही हैं, Maruti Wagon R CNG भी इसी कड़ी में चलते हुए 34.05 km/kg माइलेज का दावा लेकर आ रही है। इसका मतलब ये की कार में एक किलो सीएनजी भरने पर 34 किलोमीटर तक जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: चार्ज होती ही 165km दूर छोड़कर आया Vida V1, अपनी बंदी के साथ डेट पर जाते समय नहीं…

Maruti Wagon R CNG सेफ्टी फीचर्स

Maruti Wagon R CNG में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स काफी हदतक ICE मॉडल की ही तरह हैं। जिसमें ड्यूल एयरबैग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, अडजस्टेबल सीट्स, EBD, क्रैश सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है।

maruti-wagon-r-cng

Maruti Wagon R CNG इंटीरियर

Maruti Wagon R CNG के इंटीरियर में डिजिटल क्लॉक, फैब्रीक अपहोल्स्ट्री, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल टोन डैशबोर्ड और लगवाने पर एक टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है।

Maruti Wagon R CNG एक्सटीरियर

कार के बाहरी हिस्से में अडजस्टेबल हेडलाइट्स, व्हील कवर्स, पावर एंटेना, हलोजन हेडलैंप, 165/70 R14 टायर साइज, और बॉडी कलर हैंडल्स मिल जाते हैं।

Maruti Wagon R CNG कीमत

भारत में Maruti Wagon R के CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 6.88 लाख रुपये है, इसमें RTO और इंस्युरेन्स चार्ज जुड़ने पर कीमत 7.63 लाख रुपये तक जा सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।