Tata Altroz icng हुई लॉन्च, 21 हजार रुपये में अपने नाम करें 18km/kg वाली दमदार…

tata-altroz-icng

Tata Tigor और Tiago के बाद Tata Motors ने अपनी Tata Altroz icng कार लॉन्च कर दी है, ये कार मौजूदा वक़्त में सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनी की सबसे शानदार cng कार है और इसमें फीचर्स भी तगड़े दिए गए हैं। अगर आप भी पेट्रोल/डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और सीएनजी की ओर रुख करने की सोच रहे हैं तो Tata Altroz को एक बेहतर विकल्प के तौर पर टेस्ट कर सकते हैं। अभी हम आपको कार के कुछ फीचर्स से परिचय करवाने जा रहे हैं, जो इसे खरीदने से पहले आपके पास होने ही चाहिए।

हैचबैक बॉडी पर आने वाली Tata Altroz icng में एक बड़ा फ्यूल टैंक देने के बजाए 30-30 लीटर का दो फ्यूल टैंक दिया गया है। इससे कार के इंजन से लेकर परफॉरमेंस तक में सुधार होने वाला है। कंपनी के दावे में ये बात पता लगी है की एक किलो सीएनजी में Altroz icng को 18 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है, जोकि अच्छी बात मानी जा सकती है।

5 सीटर Altroz icng में मैन्युअल ट्रांसमिस्शन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं, जोकि पेट्रोल वैरिएंट में भी देखने को मिले थे। कार में लगा 1199cc का 1.2L iCNG इंजन 3 सिलिंडर और 4 valves पर काम करता है। ये 72.41bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क पैदा कर रहा है। Independent MacPherson Dual Path Strut with Coil Spring के फ्रंट और Twist Beam with Coil Spring and Shock Absorber रियर सस्पेंशन के साथ कम्फर्ट स्तर को बेहतर बनाने की कोशिश हुई है।

ये भी पढ़ें: 13 रुपये में 405km रेंज देने वाली Toyota bZ4X पहुंची शोरूम, 30 मिनट में बंदी को घर…

सेफ्टी के लिए अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिल रही है, इसके साथ पावर डोर लॉक्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर, इंजन चेक वार्निंग और अडजस्टेबल सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

tata-altroz-icng

Tata Altroz icng की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसे 21,000 रुपये की टोकन मनी में बुक किया जा सकता है। जहां तक बात कीमत की है तो ये 10.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।