भारतीय लोग आखिर क्यों नहीं ख़रीद रहे Hyundai Tucson? 380 शब्दों में पूरी जानकारी

hyundai-tucson

एक समय अपने फीचर्स और परफॉरमेंस की वजह से चर्चा का विषय रही Hyundai Tucson आज मार्केट से लगभग गायब ही हो चुकी है या फिर ये कहें की कोई इसे खरीदता ही नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हुंडई कंपनी जल्द ही इसे अपडेट कर सकती है और नए अवतार में लॉन्च भी। कार के मौजूदा मॉडल में भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, लेकिन इनमे थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। अगर आपको ये कार पसंद है और फीचर्स की जानकारी चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह आए हैं, अभी हम Hyundai Tucson की खूबियों के बारे में बात करने जा रहे हैं।

SUV बॉडी पर आने वाली इस 5 सीटर कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है और यही Hyundai Tucson की सबसे बड़ी ताकत है। इसे और भी बेहतर बनाने के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया जाता है, ये ड्राइविंग को आसान बनाने वाला है। कस्टमर रिव्यु के आधार पर जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक कार में कम्फर्ट लेवल काफी बेहतर है, लेकिन फ्रंट और रियर सीट के बीच के स्पेस को थोड़ा और एक्सपैंड किया जा सकता था। कंपनी ने लंबे सफर को आरामदायक बनाने के लिए 54 लीटर का फ्यूल टैंक दे रखा है, इससे आपकी सहूलियत बढ़ने वाली है।

1997cc का R 2.0 Diesel, 183.72bhp की पावर और 416Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, इसे 4 सिलिंडर और इतने ही valves के साथ जोड़ा गया है। Hyundai Tucson में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है, इसके लिए पैसेंजर के साथ-साथ ड्राइवर और साइड कर्टेन एयरबैग भी दिए गए हैं। इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक्स, अडजस्टेबल सीट्स, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेसर मॉनिटर, क्रैश सेंसर और EBD की सुविधा भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें: 300km रेंज वाली Tata Punch electric को देखते ही Tesla को आया चक्कर, पापा से…

कार को आकर्षक लुक देने के लिए सनरूफ, मूनरूफ, रेन सेंसरिंग वाइपर, अडजस्टेबल हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और रियर स्पॉइलर दिया जाता है। 28.63 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम से लेकर कार के टॉप मॉडल तक ये कीमत 35.46 लाख रुपये तक जाती है। कार में ग्राहकों की रुचि का कम होने की एक वजह ज्यादा कीमत भी है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।