दोपहिया बनाने वाली कंपनी हौंडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक सबसे चर्चित स्कुटर लॉन्च करने वाली है। दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Honda Forza 350 नामक स्कुटी को कंपनी 2023 के अंत तक लॉन्च करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें, कंपनी इस स्कुटर की सिर्फ एक ही वेरिएंट को मोर्केट में लाने वाली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके पीछे भी कंपनी की एक बड़ी सोच है। अपने पहले लुक वायरल होने के बाद से ही इस स्कुटर की चर्चा हर जगह होने लगी थी। बता दें, इसे स्पोर्ट स्कुटर के तौर पर बनाया गया है।
फिलहाल, इस खबर में हम आपको Honda Forza 350 के बारे में सभी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपको लेने से पहले एक बार जरुर जान लेना चाहिए। बता दें, अगर भी नई स्कुटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इस खबर को पूरा पढ़ लें।
Honda Forza 350 की इंजन
इसमें आपको 4 stroke, 4 valve liquid-cooled इंजन देखने को मिल जाती है, जो कि 330 cc में आने वाली है। जिसका मेक्सीमम पावर 29.2 PS और मेक्सीमम टॉर्क 31.5 Nm है। बता दें, इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके सेफ्टी को बढ़ाता है। यह स्कुटर BS6 इमिशन के साथ आती है।
Honda Forza 350 के फीचर्स
Honda Forza 350 में आपको एबीएस, चार्जिंग पवाइंट, DRLs, क्लॉक, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Honda Forza 350 की माइलेज
कंपनी ने Forza 350 में 11.7 लीटर की फ्यूल टैंक दी है, जो कि थोड़ी लंबी सफर के लिए काफी बेहतर है। वहीं, माइलेज की बात की जाए तो बाकी स्कुटर्स के मुकाबले इसकी माइलेज थोड़ी कम है। यह सिर्फ 30 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: Yamaha RD350 के लुक पर आया दिल्ली की लड़कियों का दिल, एक दिन सपने में सोचने के…
Honda Forza 350 की कीमत
इस स्कुटर को सबसे खास इसकी कीमत बनाती है, क्योंकि इसकी कीमत बड़े-बड़े स्पोर्ट्स बाइक को फेल कर देती है। बिना किसी देर के बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत महज 3.70 लाख रुपये है, जो कि किसी आम स्कुटर्स से चार गुणा ज्यादा है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी