दिल्ली के शोरूम से बाहर आते ही Maruti Fronx के पीछे पड़े लड़के, नहीं मिलेगा…

maruti-fronx

SUV कार खरीदने की सोच रहे भातरीय कस्टमर्स के लिए आज के समय में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई एक कार को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है और कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं की इस कार को खरीदना ही नहीं चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं की क्या है पूरा मामला। पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुई Maruti Fronx इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही है, इस कार को लेकर अच्छी बातें तो काफी सुनने को मिली हैं, लेकिन कुछ लोग नाराज भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस कर के एक वैरिएंट में Maruti Baleno के प्लेटफार्म का उपयोग किया गया है। कुछ लोगों का ये मानना है की Maruti Fronx को खरीदने से बेहतर है बलेनो ही खरीद लेना चाहिए। आइए जानते हैं की किन फीचर्स के साथ आ रही है ये कार और क्यों खरीदना चाहिए।

Maruti Fronx स्पेसिफिकेशन

पांच सीटर SUV, Maruti Fronx में 998cc का इंजन दिया गया है, इसे 1.0L Turbo Boosterjet प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 5500rpm पर 98.69bhp की पावर और 2000-4500rpm पर 147.6Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाले 6-Speed AT गियर बॉक्स आपके सफर को बेहतर बनाने का काम करने वाले हैं। 37 लीटर के फ्यूल टैंक और 308 लीटर बूटस्पेस के साथ कार से लंबे सफर को बिना किसी दिक्कत को पूरा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: OMG वाले फीचर्स के साथ आ गई XUV300, देखते ही लड़किया बोली Systemm!

Maruti Fronx फीचर्स

Maruti Fronx में पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल (Remote Climate Control), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop), रियर ac वेंट्स (Rear AC Vents), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), फ्रंट कप होल्डर (Cup Holders-Front), नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), फाइंड माय कार लोकेशन (Find My Car location), रियल टाइम व्हीकल ट्रेसिंग (Real-Time Vehicle Tracking), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), स्टीयरिंग व्हील गियर्स (Steering Wheel), गियर शिफ्ट पैडल (Gear shift Paddles), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button) जैसी खूबियां दी जा रही हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।