भारतीय ऑटो मार्केट में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी पसंद किया जा रहा है, इसी को देखते हुए कंपनियां भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर ध्यान दे रही है। फिलहाल, इस रेस में टाटा मोटर सबसे आगे चल रही है। अभी हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपने सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Sierra के एक झलक को दिखाया था, तब से ही लोग इसके लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
बता दें, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसको कंपनी एक अलग प्लेटफार्म पर बना सकती है, साथ ही इसके डिज़ाइन और फीचर्स भी पुराने Tata Sierra से अलग होने वाला है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ एडवांस लेवल के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tata Sierra में मिलने वाले फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपनी सिएरा के फीचर्स पर खास ध्यान दे सकती है। जिसमें आपको पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स, फ्रंटअलॉय व्हील, और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है। बता दें, इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 4 ड्राइविंग मोड दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: तबाही फीचर्स के साथ आ रही Tata BlackBird, देगी Fortuner को टक्कर
Tata Sierra की रेंज
फिलहाल, कंपनी ने सिएरा की रेंज के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 31.2kWh का बैटरी दे सकती है। वहीं, इस एसयूवी में दो नॉर्मल और फास्ट चार्जिंग मोड दिए जा सकते हैं, जो की फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है।
कब होगी लॉन्च..
कंपनी के सूत्रों की मानें तो Tata Sierra को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ऑटो एक्सपो 2023 में इसका एक झलक देखने को मिला था।
क्या होगी कीमत
खबरों की मानें तो, कंपनी Tata Sierra को 15 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) के शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। जिसका टॉप मॉडल 22 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) तक जा सकती है। वहीं, RTO और इंश्योरेंस मिलकार यह SUV आपको लगभग 17 लाख से लेकर 24 लाख रूपये का पड़ सकता है। हालांकि राज्यों और शहरों के अनुसार इसके कीमत में बदलाव की संभावना बनी रहेगी।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी