नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Nios में मिलने वाले फीचर्स पहले के मुकाबले और भी बेहतर हो चुके हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। अभी हम आपको Hyundai Grand i10 Nios में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से रूबरू करवाने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस कार में मिलने वाली खूबियों को, जो सभी को पसंद आ रही हैं।
Hyundai Grand i10 Nios स्पेसिफिकेशन
Hyundai Grand i10 Nios में 1197cc का 1.2 Kappa petrol इंजन दिया गया है, ये 6000 rpm पर 81.80bhp की पावर और 4000 rpm पर 113.8Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Smart auto AMT गियर बॉक्स दिए जा रहे हैं। हैचबैक प्लेटफार्म पर आने वाली इस 5 सीटर कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
Hyundai Grand i10 Nios सस्पेंशन/ ब्रेक
Hyundai Grand i10 Nios में सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिल जाता है। कार के फ्रंट में McPherson strut और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया गया है। ये आपके अनुभव को बेहतर से बेहतरीन करने वाल है।
Hyundai Grand i10 Nios डायमेंशन
Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3815mm, 1680mm और 1520mm है। इसके साथ में 2450mm लंबा व्हील बेस भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Maruti Ertiga की बैंड बजाने आ गई Innova Crysta! लड़कियां चलाने से पहले करें…
Hyundai Grand i10 Nios इंटीरियर
Hyundai Grand i10 Nios के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), फ़ास्ट चार्जर (Fast USB charger (Type C)), रियर पार्सल ट्रे (Rear parcel tray), क्रोम फिनिश गियर नॉब (Chrome finish Gear knob), फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट्स (Front & rear door map pockets)और Metal finish inside door handles की सुविधा मिल रही है।
Hyundai Grand i10 Nios कीमत
भारत में Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के साथ 8.51 लाख रुपये तक जा सकती है। इसकी ज्यादा जानकारी नजदीकी डीलर से प्राप्त की जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी