Maruti Ertiga की बैंड बजाने आ गई Innova Crysta! लड़कियां चलाने से पहले करें…

innova-crysta

जापान की कार निर्माता कंपनी Toyota के पास भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की एक सिमित रेंज है, लेकिन इसमें भी कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जो बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही हैं। आज हम आपको कंपनी की Innova Crysta के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से कार के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की जाएगी। आईए जानते हैं की क्या खास लेकर आती है ये कार और क्या है इसकी शुरुआती कीमत।

Innova Crysta स्पेसिफिकेशन

MUV प्लेटफार्म पर आने वाली Innova Crysta में 2393cc का 2.4L Diesel Engine दिया जाता है, इसमें 3400 rpm पर 147.51bhp की दमदार पावर और 1400-2800 rpm पर 343Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की ताकत मौजूद है। कार में मिलने वाला 55 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर को आसान बनाने वाला है। बड़े बूटस्पेस के होने से सफर आरामदायक हो जाता है। कार के इंजन में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाले 5 गियरबॉक्स जोड़े गए हैं।

Innova Crysta फीचर्स

Innova Crysta में मिलने वाले फीचर्स देखें तो इसमें पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर बूट (Power Boot), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट//स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling) और वॉइस कंट्रोल (Voice Control) मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: जापान से फीचर्स लेकर वापस लौट रही है Tata Nano Electric 2023! अगले हफ्ते लैंड होने…

Innova Crysta इंटीरियर

Innova Crysta के इंटीरियर में भी काफी कुछ खास नजर आता है, इसमें टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), लेदर सीट्स (Leather Seats), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), आउटसाइड टेम्पेरेचर डिस्प्ले (Outside Temperature Display)और डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Innova Crysta कीमत

भारतीय कार बाजार में Innova Crysta, 19.99 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 25.43 लाख रुपये तक जाती है। कीमत, फाइनेंस और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी नजदीकी टोयोटा डीलर से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।