भारतीय फीचर्स लेकर अमेरिका में लॉन्च हुई Toyota Tacoma! Fortuner की अम्मा बनकर…

toyota-tacoma

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota Motor भारत में अपनी सबसे सफल SUV, Fortuner को अपडेट कर सकती है। कंपनी Toyota Hilux के साथ ही Fortuner को भी जल्द ही नेक्स्ट जनरेशन फीचर्स के साथ लैस कर सकती है। अभी इन दोनों कारों का डिज़ाइन, लुक, इंजन और प्लेटफार्म एक जैसा है और नए मॉडल में भी यही डिज़ाइन, लुक, इंजन और प्लेटफार्म रखने पर सहमति बन सकती है। भारत में लॉन्च होने वाली नई Fortuner में एडवांस फीचर्स के तौर पर सनरूफ (sunroof), वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स (ventilated front seats), इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (electrically-adjustable front seats), मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल (multi-zone climate control) और रियर AC वेंट्स (rear AC vents) शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, पावर विंडोस रियर, पावर विंडोस फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, डिस्क ब्रेक, ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट डिवाइस और रियर सीट के पास USB पोर्ट की सुविधा दी जा सकती है।

भारत में Toyota Hilux और Fortuner के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल के लॉन्च को लेकर जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक दोनों ही कारों को लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कार के स्पेसिफिकेशन में बदलाव किया जा सकता है, ये जाहिर तौर पर नए ज़माने के होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:Renault KWID: कहीं आपने भी तो नहीं खरीद ली नई वाली Alto? तुरंत वापस…

अमेरिकी ग्लोबल ऑटो मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने जा रही next-gen Toyota Hilux पिकअप को Tacoma नाम से लॉन्च किया जा रहा है। इसे भारत में Toyota Hilux के नाम से बेचा जाता है और नए वेरिएंट के लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में I-Force Max hybrid पॉवरट्रेन (V6 petrol, 437 bhp, 790 Nm) का सपोर्ट दिया जा सकता है। जबकि भारत में इसे 2.8L turbo diesel इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Fortuner और Hilux के साथ टोयोटा कुछ नई कारों को भी लॉन्च कर सकती है, इसके लिए कुछ बड़े नामों का चयन किया जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।