अरे भाई ये क्या! 135cc में आ गई Splendor Plus, फीचर्स देख लड़के हुए दिवाने

splendor-plus-135

हीरो मोटर कंपनी की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल में से एक Hero Splendor Plus है, इसके प्रसिद्ध होने का खास कारण है की इस बाइक में कस्टमर्स को अच्छी माइलेज, तगड़े इंजन और साथ ही एक मजबूत बॉडी मिलती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही हीरो मोटर कंपनी Splendor Plus की नई मॉडल को मार्केट में लाने वाली है, जो की 135cc के दमदार इंजन का होने वाला है। हंलाकि, कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फिलहाल, जो Splendor Plus मार्केट में बिक रही है, वो 97.2 cc की आती है, जिसमे 5 वेरिएंट देखने को मिलती है। हर एक वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस रेंज है, जिसमे की बेस वेरिएंट (Kick with alloy wheel) 60,310 रूपये ( (एक्स शोरुम प्राइस) और टॉप वेरिएंट (100 Million Edition) 67,405 रूपये (एक्स शोरुम प्राइस) का आता है। बता दें, महज 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक 60 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।

Hero Splendor Plus 2023 फीचर्स (Upcoming)

कुछ खास फीचर्स के नाम पर इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (जो आपके फ़ोन से कनेक्ट होकर कॉल आने पर आपको अलर्ट करेगा), USB मोबाइल चार्जर, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंटीगरेटेड ब्रैकिंग सिस्टम जैसी फीचर्स देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े: पिछले महीने लॉन्च हुई Honda Shine 100 के फीचर्स देख, Splendor हुई बेहोस…!

Hero Splendor Plus 2023 इंजन (Upcoming)

यह मोटरसाइकिल 133cc का आने वाला है, जिसमे की एयर कूलड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। साथ ही Splendor Plus 8000 rpm पर 8.05 PS का पावर और 6000 rpm पर 8.07 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बता दें, इसमें किक और सेल्फ दोनों स्टार्टिंग सिस्टम होने वाले हैं।

Hero Splendor Plus 2023 प्राइस रेंज (Upcoming)

हीरो की इस नई Splendor Plus में भी सिर्फ 5 वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं, हर एक वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस रेंज होगा। रिपोर्ट्स की माने तो इसका बेस वेरिएंट 65,765 रूपये (एक्स शोरुम प्राइस) और टॉप वेरिएंट 74,657 रूपये (एक्स शोरुम प्राइस) का आ सकता है।

Hero Splendor Plus 2023 माइलेज (Upcoming)

अभी की Splendor Plus एक लीटर पेट्रोल में 60 से 65 किलोमीटर तक जाती है। वहीं, आने वाली नई splendor plus 2023 भी 1 लीटर पेट्रोल में सिर्फ 60 किलोमीटर की ही दुरी तय कर सकती है। इसका माइलेज नहीं बढ़ाने का मुख्य कारण गाड़ी में दिया जाने वाला तगड़ा इंजन हो सकता है।

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।