जब बाइक खरीदने की बात आती है तब Honda Shine 125 और Splendor plus बाइक का नाम सबसे पहले लिया जाता है। Honda की बाइक कम कीमत और शानदार माइलेज की वजह से युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है, और होंडा ने अपनी Shine 100 को लॉन्च करके ऑटोमोबाइल सेक्टर में भुचाल ला दिया हैं। इसी कड़ी में होंडा अपनी एक और नई बाइक Msx125 को लॉन्च करने वाली है। Honda Msx125 बाइक साइज में छोटी होगी साथ ही डिजाइन के मामले में बहुत Aggresive होने वाली है। माना जा रहा है की Honda Navi के जगह इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।
Honda Msx 125 इंजन
इस बाइक में आपको 2-valve air-cooled सिंगल सिलेंडर 124.9cc का दमदार इंजन मिलने वाला है। जो 7000 rpm पर 9.7HP की पावर और 5500 rpm 10.9 Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को BS6 फेज 2 एमिशन पर लॉन्च किया जाएगा।
Honda Msx 125 फीचर्स
बात करें इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो Msx125 में आपको फ्यूचरिस्टिक दिखने वाला डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर मिलने वाला है। जिसमें ऊपर साइट इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, बैटरी इंडिकेटर, इंजन इंडिकेटर, USD फ्रंट कंसोल, एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा किए दावे के मुताबिक Honda Msx 125, 65kmpl का माइलेज दे सकती है, यानी की एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक की दूरी तय हो सकती है। बाइक में मिलने वाले 5.5 लीटर फ्यूल टैंक को फुल करने पर एक बार में 355 किलोमीटर तक जाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:2024 वाले फीचर्स लेकर लॉन्च हुई Kia Sonet Aurochs Edition? पहली बार में ही…
Honda Msx 125 कीमत
रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस बाइक की कीमत 80 हजार के आस-पास होने वाली है। इसके साथ कंपनी कई अलग-अलग ऑफर्स भी जारी करेगी। सही जानकारी के लिए नजदीकी Honda शोरूम में विजिट कर सकते हैं।
Honda Msx 125 एक्सपर्ट रिव्यु
Honda Msx 125 को लेकर जब हमने एक्सपर्ट्स की राय जाननी चाही तो पता लगा की बाइक में कुछ कमियां भी हैं, जैसे की फ्यूल टैंक का छोटा होना। जानकारों का कहना है की भारत में शायद ही इतने सीसी इंजन वाली किसी बाइक में 5.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। डिज़ाइन के अनुसार इसकी हाइट भी कम लग रही है, हालांकि ज्यादातर लोगों के लिए ये एक सही हाइट हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी