Maruti Suzuki की कुछ कारों पर मिल रही है भारी छूट, ऑफर्स जानकर पैरों के निचे से खिसक जाएगी जमीन।

discount on maruti suzuki car may 2023

Discount On Maruti Car: अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदना चाह रहे हैं और भारी छूट चाहते हैं, तो आपकी इच्छा पूरी होने वाली है। मारुति ने एरिना (Arena) डीलरशिप पर बेचे जाने वाले मॉडल के लिए एक शानदार ऑफर जारी किया है। ऐसे में इस महीने मारुति एरिना (Maruti Arena) से कार खरीदने पर आपको 60 हजार तक का फायदा हो सकता है।

इन Maruti Cars पर मिलेगा डिस्काउंट:

खास बात यह है कि कंपनी ग्राहकों को ऑफर के साथ एक्सचेंज बोनस का भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस का ऑफर 7 साल से पुरानी कारों और पुराने वाहनों के लिए अलग-अलग होगा। यह शानदार ऑफर ऑल्टो (Alto), एस-प्रेसो (S-Presso), वैगनआर (WagonR), सेलेरियो (Celerio), स्विफ्ट (Swift) और डिजायर (Desire) कारों पर उपलब्ध होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, Maruti Suzuki अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) Brezza और एर्टिगा (Ertiga) पर कोई छूट नहीं दे रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऑल्टो K10 के एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 70 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

ये भी पढ़े- तबाही फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Punch Camo 2023, अपने ही iCNG से पंगा लेकर भारत…

Maruti S-Presso:

ऑल्टो एमटी सीएनजी वेरिएंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी S Praso MT पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये और S Praso CNG पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही ग्राहक S Presso AMT पर 30,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं।

Maruti WagonR:

मारुति वैगनआर 1.0 एमटी पर 65,000, वैगनआर 1.0 सीएनजी पर 60,000, वैगनआर 1.2 एमटी पेट्रोल पर 60 हजार और वैगनआर एमटी पर 35,000 रुपये।

ये भी पढ़े- 10 new cars in India: ये हैं भारत में लॉन्च होने वाली 10 नई गाड़ियां! मात्र 11 हजार रुपये में…

Maruti Celerio:

मारुति सुजुकी सेलेरियो एमटी पर 65,000 रुपये, सेलेरियो एमटी सीएनजी पर 50,000 रुपये और सेलेरियो एएमटी पर 30,000 रुपये की बचत करेगी।

Maruti Suzuki Swift:

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एएमटी पर 40,000 रुपये, स्विफ्ट (वीएक्सआई, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई+) पेट्रोल एमटी पर 65,000 रुपये और स्विफ्ट सीएनजी पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है। डिजायर पेट्रोल पर 20,000 रुपये उपलब्ध है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।