भारत की बाइक निर्माता कंपनी हीरो कम कीमत में दमदार इंजन और बेहतर माइलेज वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है। बता दें की Hero Hf Deluxe उन्हीं बाइक्स में से एक है। अगर आप भी कम कीमत वाली बाइक की तलाश कर रहे है तो ये Hero Hf Deluxe आपके लिए बिल्कुल सहीं ऑपशन होगी। बता दें कंपनी ने इस बाइक के कुल 4 वैरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। तो आइए इस बाइक के बारे में सारी डिटेल्स जान लेते है।
Hero HF Deluxe इंजन
हीरो ने इस बाइक में 97.2cc 4 स्ट्रोक OHC सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। जो 8.02ps की पावर और 8.05NM की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Hero Hf Deluxe सस्पेन्शन
सफर को ज्यादा आरामदेह बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में Telescopic Hydraulic Shock Absorbers दिया है तो वहीं इसके रियर में आपको 2-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers मिलता है।
ये भी पढ़े: Hero HF Deluxe पर मिल रहा 2100 रुपये का बोनस, मात्र 6,999 रुपये डाउनपेमेंट में…
Hero Hf Deluxe वैरिएंट और कीमत
भारत में इस बाइक के कुल चार वैरिएंट लॉन्च किए गए है। जिनमें Kick Start Drum Alloy FI, Self Drum Alloy, Self Drum Alloy All Black, Self Drum Alloy i3S शामिल है। वहीं बात करें इनके कीमत की तो वो कुछ इस प्रकार है।
- Kick Start Drum Alloy FI – ₹59,990 (एक्स – शोरूम)
- Self Drum Alloy -₹65,638 (एक्स – शोरूम)
- Self Drum Alloy All Black -₹66,438 (एक्स – शोरूम)
- Self Drum Alloy i3S -₹67,138 (एक्स – शोरूम)
इन बाइक्स को देती है कड़ी टक्कर
बात करें इस सेगमेंट की तो HF Deluxe का सीधा टक्कर Honda CD 110 Dream, TVS Sport, और Bajaj Platina जैसी बाइक्स से होगा।
Hero HF Deluxe माइलेज
कंपनी की माने तो Hf Deluxe 65kmpl का माइलेज देने में सझम है। कई रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया जाता है की अगर बाइक को एक समान स्पीड पर चलाया जाए तो इससे भी अधिक माइलेज दे सकती है। इस बाइक में कंपनी ने 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Hero MotoCorp के नजदीकी शोरूम में जा सकते है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी