Maruti Wagon R 2023: प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Wagon R, आज भी भारतीय मिडिल क्लास के बीच काफी पसंद की जाती है। 1 अप्रैल 2023 से देश में लागू हुए बीएस VI फेज 2 एमिसन नियम को ध्यान में रखते हुए मारुती ने Wagon R के नए वेरिएंट को लॉन्च किया था। अगर आप भी Wagon R को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको नया मॉडल ही आपको मिलेगा, क्योंकि पुराने वेरिएंट की बिक्री अब पूरी तरह से बंद हो चुकी है। आइए जानते हैं की कौन-कौन से बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है ये कार और क्या है इसकी शुरुआती कीमत?
Maruti Wagon R 2023 स्पेसिफिकेशन
2023 Maruti Wagon R में 1.0-litre का नेक्स्ट जेनरेशन Dual Jet, K-Series, VVT पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 5500 rpm पर 66bhp की पावर और 3500 rpm पर 89Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। अगर आप Wagon R के CNG वेरिएंट को खरीदते हैं तो 5300rpm पर 55.92bhp की पावर के साथ ही 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क मिलता है। 2023 Maruti Wagon R कार को एक और 1.2 लीटर का एडवांस K-series, Dual Jet, Dual VVT इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो 6000 rpm पर 89bhp की पावर और 4400 rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इसके साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा भी मिल है।
Maruti Wagon R 2023 फीचर्स
कुल चार अलग-अलग वेरिएंट (LXI, VXI, ZXI और ZXI+) में लॉन्च हुई 2023 Wagon R में पावर स्टेरिंग (Power Steering), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसंजर एयरबैग (Passenger Airbag), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest) और पार्किंग सेंसर (Parking Sensors) जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं। Wagon R 2023 में ड्यूल एयरबैग के साथ ऑटोशिफ्ट गियर बॉक्स की सुविधा भी इस कार में मिल जाती है।
ये भी पढ़ें:Maruti Baleno vs FRONX: Nexa से लीक हुई खबर, 22kmpl माइलेज बोलकर अपने साथ…
Maruti Wagon R 2023 कीमत
2023 Maruti Wagon R कार के मौजूदा मॉडल को 5.54 लाख से 7.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) में ख़रीदा जा सकता है। ये कीमतें कार के अलग-अलग वैरिएंट्स के साथ बदल सकती हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी