दिल्ली की सड़कों पर बवाल मचाते दिखी TVS Apache RTR 160 4V! अब 12,442 रुपये RTO…

TVS Apache RTR 160 4V

खबरों की माने तों TVS मोटर कंपनी अपनी Apache RTR सीरीज की नई बाइक TVS Apache RTR 160 4V को नए फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च कर सकती है और बड़े पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। बाइक में मिलने वाली खूबियां पहले के मुकाबले काफी शानदार और दमदार होने वाली है, ऐसे में ये आपके लिए भी जानना जरुरी हो जाता है की क्या खास लेकर आने वाली है TVS Apache RTR 160 4V और क्या है इसकी शुरुआती कीमत। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लेकर आने वाला है TVS Apache RTR 160 4V का नया वर्जन।

159.5 cc इंजन के साथ आने वाली TVS Apache RTR 160 4V में SI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection जैसे स्पेसिफिकेशन की ताकत है, इसी के दमपर राइड का मजा भी आता है, ये इंजन अपने साथ 1000 आरपीएम पर 19.2 PS का पावर और 8750 आरपीएम पर 14.2 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। जानकारी के मुताबिक, नए वर्जन के इंजन में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। बता दें, कुछ रिपोर्ट्स का यह भी मानना है की जल्द ही कंपनी इसी इंजन पर एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ये लिमिटेड एडिशन के तौर पर सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें: Splendor के Xtec वाले फीचर्स लेकर भागने में कामयाब हुई Hero Passion Plus 100!

वहीं, सूत्रों की मानें तो RTR 160 4V के नए वरिएंट के फ्रंट और रियर दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया सकता है, साथ में सिंगल चैनल एबीएस का सपोर्ट भी मिल सकता है, यानी की सेफ्टी पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर और दमदार होने जा रही है। बाइक से लंबी राइड पर जाने का सपना देखने वालों के लिए इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है, जिसे फूल करने पर एक बार में करीब 540 किलोमीटर तक की दुरी तय हो सकती है। हालांकि, अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कंपनी अपने वादे पर कितना कायम रहती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।