जापानी लड़कियों का दिल चुराकर भारत भागने की तैयारी में Toyota Crown? लिमिटेड…

Toyota Crown

जापान में लॉन्च हुई एक कार इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है, इसका नाम है Toyota Crown, शानदार लुक के साथ लॉन्च हुई इस गाड़ी ने आते ही धमाल मचा दिया है। ऐसे में इसकी चर्चा भारत में भी होनी लाजमी है, लेकिन सबसे पहले आपको ये बता दें की अभी तक इसे फीचर्स जारी नहीं किए गए हैं भारत में, जैसे ही कोई खबर सामने आती है आपके लिए लेकर आएंगे। चलिए एक नजर Toyota Crown पर डालते हैं, किसी स्पोर्ट्स गाड़ी की तरह लगने वाली इस कार में कम्फर्ट का काफी खयाल रखा जाने वाला है, इसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं।

अभी मिली जानकारी एक मुताबिक लॉन्च के साथ ही जापान में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसके फीचर्स जारी हो सकते हैं। जब हमने कंपनी के एक भारतीय अधिकारी से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो पता लगा की उन्हें भी अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है फीचर्स के बारे में, उनका कहना है की जब जापान में फीचर्स जारी होंगे, उसके बाद ही ये बाकी स्थानों पर मिलेंगे।

इस कार को काफी खास माना जा रहा है की, सूत्र ये बता रहे हैं की इसे एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किया गया है, यही वजह है की बड़ी संख्या में लोग इसे लेने के लिए बेताब हैं। लिमिटेड एडिशन में लॉन्च होने वाली गाड़ियों में कुछ खास खूबियों को जोड़ा जाता है, ताकि आने वाले समय के लिए एक नए विकल्प को सबके सामने रखा जा सके, इससे ग्राहकों में किसी भी प्रकार की असमंजस वाली स्थिति नहीं रहेगी। डिज़ाइन और ऊंचाई को देखकर इसके कुछ बेसिक फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकता है, जिसके अनुसार ये एक 4 से 5 सीटर कार हो सकती है, जिसका बेस sedan बॉडी है।

ये भी पढ़ें:1 लाख km वारंटी वाली Mahindra Bolero Neo पर मिल रही 12 से 36 हजार रुपये की छूट?

इसे देखने पर आपको एक बार में Hyundai verna याद आएगी, अभी हाल ही में इसके नए वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। कस्टमर्स से मिले रिव्यु के आधार पर verna में अबतक एक कमी निकलकर सामने आई है, जिसमें कार की हाईट कम लगने की सुचना मिली है, लेकिन Toyota Crown में इसे लेकर शायद ही कोई शिकायत सुनने को मिले

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।