Hf Delux Xtec के फीचर्स बने अपनी ही Splendor के लिए चुनौती! 10 हजार रुपये…

Hero Hf Delux Xtec

Hf Delux Xtec: नई पीढ़ी के लिए नए फीचर्स वाली गाड़ियों की जरुरत होने वाली है, ऐसे में निर्माता कंपनियों को ये सोचना होगा की कैसे वो अपने मौजूदा मॉडल को नया रूप दें या फिर नए प्रोडक्ट लॉन्च करें। इसके लिए काफी जगहों पर काम शुरू भी हो चूका है, कई कंपनियों ने अपने वाहनों में एडवांस और स्मार्ट फीचर जोड़ने भी शुरू कर दिए हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है Hero मोटर्स का, कंपनी से जुड़े सूत्रों से कुछ बड़े खुलासे किए हैं।

इसके मुताबिक हीरो की सभी बाइक्स को स्मार्ट फीचर्स के साथ जोड़ा जाएगा, हालाँकि पहले ही Hero Splendor में कुछ बदलाव हो चुके हैं, लेकिन अब बाकी गाड़ियों की बारी है। अभी जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये Hero Hf Delux की हैं, इस बाइक ने कंपनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं और अब कंपनी इसे नया रंग रूप देने जा रही है। सूत्रों ने बताया की जल्द ही Hf Delux के Xtec वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है, इसके लिए कंपनी स्तर पर सभी काम हो चुके हैं। आपको बता दें की इस डीलक्स बाइक, हीरो मोटर्स की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है।

फीचर्स को लेकर अभी तक जो सुचना मिली है उसके मुताबिक, Hf Delux में स्प्लेंडर xtec की ही तरह डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी जाएगी, जिसमें ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर की खूबी शामिल होने वाली है। यहाँ आपको एक बात ये भी बता दें की बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है, इसे पहले की ही तरह बरक़रार रखा गया है। ब्रेक में कुछ बेसिक अपडेट किए गए हैं, इससे सेफ्टी कई गुना बेहतर होने वाली है, इसका बेस ड्रम सिस्टम ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:Hero Glamour sports की तस्वीरें हुईं लीक! लेकिन आज भी महज 2,710 रुपये की emi…

टुबलेस टायर, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक और 65 से 70kmpl के आस-पास वाला माइलेज, पहले की ही तरह दमदार होने वाला है। जैसा की आप जानते ही होंगे की जब कोई कंपनी अपनी गाड़ी को अपडेट करती है और नए फीचर्स जोड़ती है तो कीमतों में भी इजाफा करती है और ऐसा ही Hf Delux के साथ होने जा रहा है। मौजूदा मॉडल से इसकी कीमत में करीब 10 हजार रुपये का अंतर हो सकता है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।