MG Astor: ब्रिटिश कार निर्माता MG ने अपनी धाकड़ परफॉरमेंस वाली कारों को लॉन्च करके एक नए मानक को सेट किया है, इनके पास विदेश में कई मॉडल्स हैं, लेकिन भारत में एक सिमित संख्या है। हालाँकि इतने में ही कंपनी ने अपना जलवा कायम किया है, अभी जो गाड़ी आपको दिख रही है ये MG Astor है, लुक से लेकर फीचर्स तक में तगड़ी इस कार ने बड़े स्तर पर कस्टमर्स को अपनी ओर खिंचा है और आगे भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की कंपनी MG Astor के एक नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है, इसे पहले ब्रिटेन में लॉन्च किया जाएगा। अपने देश में इसे लॉन्च होने में अभी समय है, चलिए इसके पिछले वेरिएंट की खूबियों पर एक नजर डालते हैं और जानेंगे की क्या है इसकी कीमत
इंजन
MG मोटर्स को शुरू से ही अपनी कारों में दमदार इंजन देने के लिए जाना जाता है और इसी को जारी रखते हुए कंपनी MG Astor में भी ताकतवर इंजन लेकर आती है, इस कार में आपको 1349 सीसी 220TURBO इंजन देखने को मिल रहा है। इसमें 5600 आरपीएम पर 138.08bhp की पावर और 3600 आरपीएम पर 220Nm का टॉर्क देने की क्षमता है,
फीचर्स
MG Astor में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है, ये आपके ड्राइविंग अनुभव को बदलने वाला है। बीएस VI एमिसन पर आने वाली इस कार में बड़े ही आराम से 5 लोग सफर कर सकते हैं और आप इसे फैमिली कार भी मान सकते हैं। ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयर बैग (Passenger Airbag) से सेफ्टी को बेहतर बनाया जा रहा है साथ में पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) जैसी बेसिक खूबियां अभी अपने बेस्ट अवतार में नजर आ रही हैं
ये भी पढ़ें:4,999 रुपये में बुक करें Royal Enfield Hunter 350! 35kmpl माइलेज के साथ 13 लीटर…
कीमत
10.52 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में आने वाली इस गाड़ी के टॉप मॉडल के लिए कम से कम 18.43 लाख रुपये लगने वाले हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में ये कीमत बदल सकती है, ऑफर के बारे में जानने के लिए आप (https://www.mgmotor.co.in/vehicles/mgastor-5-seater-ai-car) वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी