Maruti Jimny: ऑफ रोडिंग का नाम सामने आते ही सबसे पहला खयाल Mahindra Thar का आता है और हो भी क्यों न, इस कार ने एक से बढ़कर नए रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। लेकिन भारतीय मार्केट में थार का खेल ख़राब करने के लिए एक नए खिलाडी की एंट्री होने जा रही है, इसका नाम आपको भी पता होगा। ये है Maruti Jimny, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस कार को महिंद्रा थार का सबसे बड़ा दुश्मन माना जा रहा है। आपको बता दें की Maruti Jimny सीधे पांच दरवाजों के साथ लॉन्च होने वाली है, इससे पहले ये बात सामने आ रही थी की जिम्नी भी थार की तरह तीन दरवाजों वाली कार होगी। चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर आ रही है मारुती की ये कार और किस कीमत में होगी लॉन्च,
फीचर्स
शानदार फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए सालों से सबकी पहली पसंद बनी हुई मारुती सुजुकी अपनी जिम्नी में भी कोई कमी नहीं करने वाली है, इस कार को आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। सेफ्टी के लिए कार में ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag) पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag) के साथ में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), फ़ॉग लाइट (Fog Lights) जैसी खूबियां भी मिलने वाली हैं।
बाकी गाड़ियों की ही तरह इसमें भी पावर स्टेरिंग (Power Steering) पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) और एयर कंडीशनर (Air Conditioner) जैसे बेसिक फीचर्स मिलने वाले हैं। कार में मिलने वाला 208 लीटर का बूटस्पेस कम्फर्ट के हिसाब से काफी बेहतर शाबित होने वाला है
इंजन
4 सीटर Maruti Jimny में 1462 सीसी एक इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है, ये K15B with Idle Start Stop बेस पर तैयार किया गया है, इसमें 4000 आरपीएम पर 134.2nm का पीक टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 103.39bhp की पावर देने की क्षमता मौजूद है
ये भी पढ़ें:Hyundai i20 के फीचर है जबरदस्त, Toyota Glanza की होगी छुट्टी
कीमत
Maruti Jimny को भारत में 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि कीमत को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके बारे में भी जल्द ही कोई सुचना जारी की जाएगी, अगर आप भी Jimny खरीदने की सोच रहे हैं फिर आज ही अपने लिए बुक करें
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी