Ola के इस स्कूटर को कड़ी टक्कर देगा Fujiyama का यह इलेक्ट्रिक व्हीकल, कीमत भी कम फीचर भी ज्यादा

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का बाजार बढ़ता हुआ है और इसमें लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पसंद कर रहे हैं। नई कंपनियों के प्रवेश के साथ ही मौजूदा कंपनियां भी इस सेगमेंट में नए उत्पादों को लॉन्च कर रही हैं। Fujiyama जैसी नई कंपनियों के लॉन्च से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के विकास में तेजी होगी और इससे देश को आधुनिक और स्वच्छ परिवहन की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

READ MORE: Maruti Suzuki Alto के बाद इस कार ने भारत के लोगों का चुराया दिल! लड़कियों में…

फुजियामा (Fujiyama) द्वारा लॉन्च की गई पांच इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 49,499 रुपये से शुरू होती है और सबसे उच्च मूल्य वाले मॉडल की कीमत 99,999 रुपये होती है। इनमें लो-स्पीड मॉडल और हाई-स्पीड मॉडल दो श्रेणियों में बांटे गए हैं। स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर और थंडर लो-स्पीड भी इस मॉडल में शामिल हैं, जबकि ओजोन+ हाई-स्पीड मॉडल है।

फुजियामा (Fujiyama) के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको बहुत से फायदे मिल सकते हैं। इन स्कूटरों में इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल होने से ये पॉल्यूशन फ्री होते हैं और आपको इस्तेमाल करने में कोई धुआं नहीं निकलेगा। इनकी रेंज बड़ी होने के साथ-साथ इन्हें चार्ज करने में बहुत कम बिजली की खपत होती है जो आपको बहुत सस्ता पड़ता है। इन स्कूटरों का मेंटेनेंस भी कम होता है और आपको सर्विस करवाने के लिए भी बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

इन सभी फायदों के साथ-साथ, इन स्कूटरों की लॉन्चिंग से हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में और बढ़ोतरी होगी जो कि हमारी पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन के लिए बेहद अहम है।यह एक बहुत ही बढ़िया बात है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार्ज करने में केवल 2-3 यूनिट बिजली की खपत होती है और इनकी रेंज 140 किलोमीटर से भी ज्यादा है। यह स्कूटर इस्तेमाल करने में बहुत ही सस्ते होते हैं और इनके मोटर की मेंटेनेंस बहुत कम होती है। इससे यह स्कूटर लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं।

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। यही नहीं उन्होंने बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य किया है। इन 3 वर्षों के करियर में लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, धार्मिक, फीचर्स तथा राजनीति पर अपने लेख लिख चुकी हैं। यही नहीं वे हिंदी पर ज़बरदस्त पकड़ और शब्दों के साथ खेलने का हुनर भी रखती है।