KTM से मुकाबला करने आ रही Yamaha की स्पेशल एडीशन बाइक, डिजाइन ऐसा कि नजर नहीं हटेगी

Yamaha MT125

Yamaha MT125: जब भी किसी एडवेंचर बाइक की बात आती है तो लोगों के मन में KTM का ख्याल जरुर आता है। ये बाइक युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक है। जानकारी के लिए बता दें कि यामाहा ने 2023 में अपनी स्पेशल एडीशन MT125 के इंटरनेशनल वेरियंट को पेश कर दिया है यह बाइक कई फीचर्स एक्सेसरीज कैटालॉग के साथ में आती है।

ऐसा कहा जा रहा है कि MT125 के इंटरनेशनल वेरियंट को एक जैसा डिजाइन मिल सकता है। इस बाइक को भारत के बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का धांसू डिजाइन और दमदार इंजन और शानदार फीचर्स को देखते हुए इसका मुकाबला KTM 125 Duke से हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- Honda का धमाका! 29 मार्च को मार्केट में आ रहा Activa Electric स्कूटर, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

यामाहा MT125 का डिजाइन

इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक छोटी विंडस्क्रीन मिलती है, लेकिन ये काफी चौड़ी है ये देखने में MT10 के जैसी ही है। इस बाइक के स्पेशल एडीशन MT125 में एनोडािज्ड यामाहा ब्लू रंग में एडजेस्टेबल लीवर भी मिलता है।

इसके अलावा इस बाइक में एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए एल्यूमिनियम क्रैंक केस कवर दिए गए हैं एमटी 125 में रियर फेंडर एलिमिनेटर किट भी है। इस बाइक में फुल सिस्टम अक्रापोविक एग्जास्ट के साथ कार्बन फाइबर दिया है।

ये भी पढ़ें:- कार वाले इस फीचर के साथ मार्केट में धूम मचाएगा Honda Activa 125, जानें कीमत

इन एक्ससेसरीज के अलावा एमटी 125 स्पेशल एडीशन में नया पेंट स्कीम दिया है ये यामाहा ब्लू को सियान के साथ जोड़ती है 2023 के लिए यामाहा ने एमटी 125 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टीएफटी इंस्टूमेंटेशन जैसे फीचर्स भी हैं

जबकि एमटी 125 देश के मार्केट में नहीं सेल की जाती है इसके यहां आने की संभावना भी काफी कम है इस बाइक के लिए यामाहा का दूसरा विकल्प एमटी 125 है कंपनी ने इस बाइक के 2023 एडीशन में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया है।

ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ती मिलती ये SUV गाड़ियां, स्पोर्टी लुक में ले बेहतर ड्राइविंग का मजा

MT125 का मुकाबला

मौजूदा समय में कम्यूटर सेंगमेंट में 125सीसी की काई सारी बाइक उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यामाहा MT125 का स्पेशनल एडीशन मार्केट में लॉन्च होगा तब उसका मुकाबला KTM 125 DUKE, कावासाकी Z125, सुजुकी GSX125 और होंडा CB125 से होगा।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।