Nissan India: भारतीय बाजार में कार सेगमेंट में काफी अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है। जिसमें निसान इंडिया (Nissan India) की कारें भी शामिल हैं। निसान इंडिया की SUV मैग्नाइट को लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन किक्स से लोगों ने मुंह फेर लिया है। यही कारण है कि अब कंपनी ने भी इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निसान इंडिया ने किक्स की बुकिंग पर रोक लगा दी है। कंपनी की आधिकारिक साइट पर केवल मेग्राइट की बुकिंग ली जा रही है। जबकि अब तक किक्स की बुकिंग रोकने को लेकर कंपनी का स्टेटमेंट नहीं आया है। बीते कुछ महीने से किक्स की सेल्स पूरी तरह से डाउन है ये भी माना जा रहा है कि कंपनी इस कार देश के मार्केट से हटा सकती है।
बीते 3 महीने में हुआ इतनी सेल्स
आपको बता दें कि निसान किक्स की बुकिंग को ये कहा जा रहा है कि बीते 6 महीने के डेटा से देखा जा रहा है कि सितंब 2022 के बाद से ही किक्स की डिमांड भारतीय मार्केट में डिमांड काफी कम हो गई है। वहीं सितंबर 2022 में इसकी 108 यूनिट बिकी थी। अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 242 यूनिट हो गया था। जबकि नवंबर में इसकी केवल 3 यूनिट बिकी है वहीं दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक एक भी किक्स नहीं बिकी। यानि कि बीते 3 महीने में इसकी सेल्स जीरो रही है। दूसरी ओर मैग्राइट की पिछले 6 महीने में 15,292 यूनिट बिकीं हैं। उसकी प्रत्येक माह करीब 2548 कार बिकी हैं।
ये भी पढ़ें:- इस Electric Car को खरीदने के लिए लोगों की लगी लाइन, कंपनी ने बेची अब तक सबसे ज्यादा गाड़ी
किक्स पर कंपनी दे रही 59,000 का ऑफर
बता दें कि निसान किक्स पर मिलने वाला ऑफर इस महीने इस कार को खरीदने पर 59,000 रुपये की सेविंग हो जाएगी। इस कार पर करीब 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट के रूप में 19 हजार रुपये का डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप मं 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। अगर कंपनी इस कार को बंद करने का फैसला लेती है तब कंपनी और डीलर्स की ओर से इस डिस्काउंट को बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- महज 10 हजार रुपये में घर लाएं Yamaha का 71KM माइलेज देने वाला ये धांसू Scooter!
2022 में लॉन्च हुई किक्स
देश के मार्केट में निसान किक्स 2020 में लॉन्च हुई थी। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया था। इसके नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन मॉडल की कीमत 9.5 लाख रुपये औऱ टर्बो इंजन की कीमत 11.85 लाख रुपये थी। इस कार में 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट, रिमोट इंजन स्टार्ट, 4 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं। सियाम के आंकड़ो के अनुसार, फरवरी में किक्स का प्रोडक्शन नहीं हुई है जबकि सालभर पहले उसने 145 यूनिट बनाई थी। कुल मिलाकर इसकी सेल्स के आंकड़ों को देखें तो कंपनी इसको लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी