बूंदभर पेट्रोल में लंबा चलती है ये सस्ती बाइक, माइलेज में नहीं है कोई जवाब, सिर्फ 5,000 रुपये में आज ही घर लाएं

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100: भारत में अधिकतर लोग डेली उपयोग के लिए बाइक का उपयोग करते हैं। जिसमें लोग सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को पसंद करते हैं। क्यों कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब ढ़ीली कर दी है। अगर आप डेली यूज के लिए एक शानदार बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम इस लेख के माध्यम से एक शानदार माइलेज और कई खूबियों की बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। देश में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है।

हम बात कर रहे हैं बजाज प्लैटिना की जो कि एक बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। शुरू में कंपनी ने इस बाइक को 35 हजार रुपये की की कीमत में पेश किया था। लेकिन इस बाइक वर्तमान में कीमत 65, 856 रुपये है। इस बाइक को 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया है इसमें ब्लैक एंड रेड, ब्लैक एंड सिल्वर, ब्लैक एंड गोल्ड और ब्लैक एंड ब्लू शामिल है। लेकिन आप 5 रुपये की डाउन पेमेंट पर इस बाइक को खरीद सकते हैं। इसके बाद 3 साल के लिए 9.5 प्रतिशत ब्याज दर से 2,100 रुपये की किस्त चुकानी होगी।

ये भी पढ़ें:- TVS ने पेश की अपनी किलर क्रूजर बाइक, फीचर्स ऐसे कि लोग कहेंगे क्या बात है…

बाइक का इंजन और फीचर्स

वहीं Bajaj Platina 100 में 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड DTS-i इंजन मिलता है। जो कि 7500rpm पर 7.9PS की पावर और 5500rpm पर 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 100 सीसी बाइक फीचर्स से भरपूर है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसके अलाव इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ सिंगल-क्रैडल फ्रेम मिलता है। इसके रियर में स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सेटअप राइड क्वालिटी को बेहतर बनाता है। ब्रेकिंग के लिहाज से 130mm ड्रम अप फ्रंट और 110mm यूनिट रियर में एक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है और जो कि सेफ्टी नेट के साथ में है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर भी मिल रहे हैं। यह बजाज प्लेटिना देश की किफायती 100 सीसी वाली बाइक है। भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स को मात देती है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।