TVS Zeppelin R: दमदार इंजन मस्कुलर लुक और मोटे चक्के ये तीन ऐसी चीजे है जो किसी बाइक में दिख जाए लड़के वहीं पिघल जाते है। ये कमजोड़ी बाइक बनाने वाली कंपनियां भली भाती जानती है और यही वजह है की अब सभी कंपनियां क्रूजर बाइक बनाने पर जोर दे रही हैं। आपको बता दें इसी सिलसिले में TVS भी अब क्रूजर बाइक के साथ इस सेगमेंट में भौकाल जमाने आ रहा हैं। अब आप कहेगे की अच्छी तो लगती है ये बाइकें लेकिन मंहगी भी तो होती है न जी। तो सुनिए अब आप गर्लफ्रेंड पर रोज 500,1000 उड़ा देते है लेकिन 2 लाख की बाइक लेने में सोच रहें है।
खैर ये तो आपकी मर्जी, अब ज्यादा सोचिए मत हम फोर्स नहीं कर रहे लेने के लिए लेकिन ये खबर पूरी पढ़िएगा, बहुत फ्रसटेशन में लिक रहे हैं। लिख को लिक पढ़े के ये मत सोचिएगा की हिन्दी नहीं आती है। अब हंस लिए हो तो खबर पढ़ा जाए। TVS इस सेगमेंट में TVS Zeppelin R के नाम से बाइक को पेश करेगी। इस बाइक के इंजन के आगे की तरफ फुटपेग है और बड़े व्हील बेस और रीडर सीटिंग पोजिश को थोड़ा पीछे रखा गया है। जिससे बैठने वालों को लॉन्ग राइड पर थकान कम होती है।
मिलेंगे 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे
जानकारी के लिए बता दें कि TVS Zeppelin R को TVS Ronin के नाम से जाना जाता है। फिलहाल इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है। इस बाइक में TVS Zeppelin R 225 सीसी सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जिसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में 48V की लिथियम आयन बैटरी होगी जो कि 20बीएचपी की पावर और 19.93 nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स होंगे, इस बाइक का EV वेरियंट भी मार्कट में आएगा।
ये भी पढ़ें:- धमाकेदार लुक में बवाल करने आ रही Bajaj Boxer, दमदार इंजन के साथ कमाल के फीचर्स
मिलेंगे चार वेरियंट और 6 कलर ऑप्शन
इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हैंडलबार, 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर व्हील और स्प्लिट सीट मिलेगा। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्ट बायो की, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की कोई ऑफिशयल घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बाइक जनवरी 2024 में लॉन्च होने का अनुमान है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख से 1.70 लाख रुपये में होगी। यह बाइक चार वेरियंट और 6 कलर के ऑप्शन मिलेगी। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में 42.95 किमी प्रति लीटर का माइेज देने में सक्षम है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी