Hero Splendor की बढ़ी चिंता, Honda कल पेश करेगी सस्ती बाइक, माइलेज में बजाज प्लैटिना फेल

Hero Splendor concern increased Honda will present cheap bike tomorrow

Honda New Bike: इंडिया में 100 सीसी की मोटरसाइकिल सबसे अधिक खरीदी जाती है डेली यूज के लिए इन बाइक्स को सबसे बेहतर माना जाता है। इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर नंबर 1 बाइक है। यह बिक्री के मामले में हमेशा टॉप पर रहता है। जबकि अब हीरो स्प्लेंडर की टक्कर में होंडा एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह 100 सीसी के साथ आएगी। जपानी टू-व्हीलर कंपनी कई दिनों से नई बाइक की टेस्टिंग कर रही है। अब 15 मार्च को इसे लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि यह बाइक माइलेज के मामले में काफी आगे होगी और Bajaj Platina को भी टक्कर देगी।

नई बाइक कंपनी की पॉपुलर 125सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल होंडा शाइन का छोटा वर्जन होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई बाइक का नाम होंडा शाइन 100 हो सकता है नई बाइक के द्वारा होंडा एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

खराब रास्तों पर मस्त चलेगी बाइक

होंडा बाइक एंड स्कूटर इंडिया कुछ समय से अपने आगामी 100 सीसी कम्यूटर का टीजर शेयर किया था। टीजर के द्वारा कंपनी इशारा दिया था कि यह बाइक छोटे शहरों और ग्रामीण मार्केट को टारगेट करने के हिसाब से डिजाइन की गई है। फिलहाल भारत में हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना और टीवीएस स्टार जैसी बाइक की सबसे अधिक मांग है। नई बाइक इन मॉडलों के साथ मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़ें:- नए फीचर्स और डैशिंग लुक में फैंस को दीवाना बना रही Maruti Ertiga 2023, माइलेज होगा इतना बढ़कर

सिंपल और शानदार होगा डिजाइन

टीजर इमेज से पता चलता है कि नई बाइक फेयरिंग, सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स, वाइड पुल-बैक हैंडलबार, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंपल डिजाइन के साथ उतारी जाएगी। स्टाइल से यह बाइक Honda CB Shine 125 का टोन्ड डाउन मॉडल के जैसा होगा। इसके अलावा बाइक में रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ड्रम ब्रेक की वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग कंसोल भी देखने को मिलेगा।

इंजन और कीमत

बाइक की कीमत की बात करें तो बाइक में 100सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। यह देश में बेचा जाने वाली होंडा की सबसे कम इंजन क्षमता वाली बाइक होगी। इसके अलावा यह नए BS6 फेज-II और RDE को पूरा करेगी। यह फ्लेक्स फ्यूल कैपिबिलिटी के साथ भी आ सकती है। नई होंडा 100सीसी की कीमत 70 हजार रुपये से 72 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो हीरो स्प्लेंडर के 72 हजार रुपये की शुरुआती कीमत से कम होगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।