अगर नही है बाइक का बजट, तो यहां से 20,000 रुपये में घर लाएं चमचमाती Hero Splendor Plus, जानें डिटेल

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus Offer: आज के समय हर कोई चाहता है कि वह लग्जरी लाइफ जिएं। आराम से नौकरी से लेकर नौकरी पेशा तक चाहते हैं कि उनके पास आने जाने के लिए ऐसा कोई साधन हो जिससे कि कही भी जाने के लिए समस्या का सामाना न करना पड़े। गांव के लोग सफर के लिए अक्सर बाइक का इस्तेमाल करते हैं। यहीं नहीं अधिक कमाई करने वाले लोगों की पहली पसंद कार होती हैं, जहां लोग खूब कार की बजाय बाइक को अधिक पसंद करते हैं। अगर आप भी किसी दमदार बाइक को खरीदने की सो रहे हैं तो फिर यह खबर काफी कम साबित होने जा रही है। अब अगर आपका बजट न्यू बाइक को खरीदने का नहीं है तो फिर किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

बता दें कि आप आराम से सेकेंड हैंड बाइक को घर ला सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक लोगों का दिल जीत रही है, जिससे हर कोई खरीददारी करने की सोच रहा है। आप यहां से कम रुपये के खर्च पर सेकेंड हैंड बाइक की खरीददारी कर सकते हैं, और अपने सपनों को हवा दे सकते हैं।

ये भी पढ़े: माइलेज की बाप है ये Hero की बाइक, मात्र 30,000 रुपये में लाएं घर, जानें ऑफर

बता दें कि सेकेंड हैंड मॉडल के लिए आपको अधिक रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं होगी। अरग आप इसे शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत चुकानी होगी। इस बाइक का माइलेज और फीचर्स काफी कमाल के हैं, ये जवान लड़कियों का भी दिल जीत रहे हैं।

Hero Splendor Plus की शोरूम में कीमत

अगर आप हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक को शोरूम में खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह काफी शानदार मौका है, जिसका आपको आराम से लाभ मिल रहा है। इक बाइक की शोरूम में शुरुआती कीमत 72,076 रुपये से 76,346 रुपये तक तय की गई है। अगर आपको लगताहै कि आप बजट को नहीं कर पाएंगे तो फिर आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

ऐसे में अगर आपने खरीदारी करने ये अच्छा मौका गवांया तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इससे अच्छा यह है कि आप खरीदारी कर पैसों की सेविंग कर सकते हैं। इसके लिए काफी सारी शर्तों का पालन करना होगा। इस बाइक का माइलेज और फीचर्स ऐसे हैं जो कि हर किसी का दिल धड़काने का काम कर रहे हैं।

पहले ऑफर के रूप में

बता दें दूसरे ऑफर के रुप में हीरो की स्पलेंडर प्लस बाइक को कम कीमत में खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरुरी है कि बाइक का दूसरा ऑफर DROOM नाम की साइट पर दिया गया है। यह दिल्ली की रजिस्टर्ड बाइक है। यहां पर बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत सिर्फ 20 हजार रुपये तय की गई है।

दूसरे ऑफर के रूप में

अगर आपका बजट नई स्प्लेंडर का नहीं है तो फिर आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। अगर आप धांसू चमचमाती बाइक कम रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इन शर्तों का पालन करना होगा। बाइक को पहले ऑफर के रूप में ओएलएक्स की वेबासाइट पर लिस्ट किया गया है, जो कि 2014 मॉडल है। बता दें यह दमदार बाइक दिल्ली रजिस्ट्रेशन है। सेलर के तरफ से बाइक की कीमत 15 हजार रुपये तय की गई है। बता दें यहां से खरीदने पर कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा। आपको एक साथ सारी राशि देनी होगी।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।