बेहद ही कम कीमत में मिल रही ये AC कार, पूरी फैमली एक साथ करेगी मजे

Low Price AC Car

Low Price AC Car: मार्च के महीने में काफी तेजी से धूप पड़नी शुरु हो जाती है। कई शहरों में तो दिन में इतनी तेजी से गर्म हवाएं चलती हैं ऐसे में लोगों को काफी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं जिनको तपती गर्मी में बाइक से सफर करना पड़ेगा। उनकों दिन में तेज धूप होने से गर्मी लगती है। इसके साथ ही बीमार होने का खतरा भी रहता है। इसलिए अब समय आ गया है कि फैमली के लिए छोटी औऱ सस्ती कार खरीद ली जाए, जिसमें सभी एसी के मजे के साथ सफर कर सकें। (Maruti Alto 2023)

यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto 2023) है यह 22 साल से देश की बेस्ट सेलिंग कार है, मारुति ऑल्टो के बेस मॉडल की कीमत 3.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इस कार में बेसिक फीचर्स के साथ में एसी भी मिल जाता है जो कि आपको तपतपाती गर्मी और लू लगने से बचाएगा। कार की कीमत 4.20 लाख रुपये ऑन रोड तक जाती है। अगर इसे फाइनेंस कराया जाए तो 1 लाख रुपये तक की डाउन पेमेंट करने के बाद 7 साल के लिए 5 हजार रुपये के करीब महीने की किस्त बन जाएगी।

ये भी पढ़ें:- 31 मार्च से बंद होने जा रही ये 16 कार, अभी खरीदने पर कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट

मॉडल और कलर का ऑप्शन

मारुति ने साल 2000 में मारुति सुजुकी 800 के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑल्टो 800 को पेश किया था। तब से यह कार पहली बार खरीदने वालों और आम आदमी की पहली पसंद बन गई है। मारुति सुजुकी अब तक ऑल्टो की 38 लाख से अधिक कार सेल कर चुकी है। यह देश की पहली एंट्री लेवल कार भी थी। जो कि BS6 इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। मारुति ऑल्टो 6 मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसमें कई मॉडल के ऑप्शन हैं कंपनी के टॉप मॉडल की कीमत 5.84 लाख रुपये तक होती है। इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है।

इस कार में मिलते हैं गजब के फीचर्स

वहीं केबिन एक सुंदर टू-टोन डैशबोर्ड लगा है, जिसके बीच में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर बॉटल होल्डर, पावर विंडो, फ्रंट डुअल एयरबैग और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस छोटी सी कार को 6 कलर में खरीदा जा सकता है, जिसमें सिल्की सिल्वर, सॉलिंड व्हाइट, अपटाउन रेड, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्रीन का विकल्प मिलता है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।