गर्मियों में इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो लगेगा तगड़ा चूना

Nitrogen Air for Tyre

Nitrogen Air for Tyre: अक्सर ऐसा होता है कि गर्मी के मौसम में सड़क पर चलते हुए गाड़ियों के टायर के फट जाता है। गर्मियों के मौसम में तमाम ऐसी खबरे आती हैं कि आपको इस प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े, इसलिए हम आपको कुछ आसान और जरुरी बातों को बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी यात्रा को सेफ कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी कार का रख रखाव भी हो जाएगा।

गर्मियों में लिमिटेड डलवाएं हवा

अधिकतक व्हीकल मालिकों को इस मामले में लापरवाही करते हुए देखा जा सकता है। जबकि गर्मी के मौसम में गाड़ियों के पहियों में हवा की सही मात्रा के साथ ही लिमिटेड हवा को भरवाना काफी बेहतर होता है। इसका अर्थ है कि गर्मियों में पहियों में नार्मल हवा के स्थान पर नाइट्रोजन हवा डलवाना अधिक सहीं रहता है।

ये भी पढ़ें:- टाटा ने शुरू की पहली स्क्रैपिंग फैसिलिटी, जानिएं कैसे होगा काम

नाइट्रोजन हवा होती है अधिक बेहतर

सर्दी के मौसम में आप गाड़ी के पहियों में नॉर्मल का इस्तेमाल करेंगे। तब भी कोई खास दिक्कत नहीं होगी। लेकिन गर्मी के मौसम में पहले ही गरम होता है। ऊपर से अगर गाड़ी के पहियों में नॉर्मल हवा डलवाते हैं तो ये सफर करते समय जल्दी से जल्दी कम ज्यादा होती रहती है। जो कि गाड़ी के टायर्स के लिए काफी नुससानदायक साबित हो सकती है। वहीं नाइट्रोजन ठंडी होती है जो कि भीतर से टायर को ठंडा रखती है और टायर के प्रेशर को जल्दी से कम और ज्यादा नहीं होने देती है।

रिम से लिए नुकसानदायक

आजकल करीब सभी गाड़ियों में ट्यूब लैस टायर्स ही दिए जाते हैं गर्म हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होती है जो कि भीतर से रिम को जंग लगाने का काम करती है। वहीं नाइट्रोजन हवा ठंडी होने के कारण से नम नहीं रहती है। जिसमें रिम में जंग लगने का खतरा काफी कम होता है। वहीं टायर के ठंडे रहने के कारण से टायर की रबड़ भी जल्द ही खराब होने से बच जाती है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।