7 सीटर में लॉन्च होने जा रही Maruti WagonR, कम कीमत के साथ फीचर्स लाजवाब

Maruti WagonR

Maruti WagonR 7 Seater: देश में मारुति सुजुकी हैचबैक इस सेगेमेंट की किंग हैं इस सेगेमेंट में इस कार से टक्कर लेना की हिम्मत कोई भी कंपनी नहीं कर सकती है। इसमें आने वाली वैगनआर को काफी लोगों ने पसंद किया है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही इसके 7 सीटर मॉडल को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि अभी हाल ही में हुए इंडोनेशिया मोटर शो में उसको पेश किया गया था, और हाल ही में उसे टेस्टिंग के समय भारत में देखा गया है।

इसके बाद से भारतीय मार्कट में देखने के लोग काफी इंतजार कर रहे हैं और तरह-तरह की खबरों ने धड़ पकड़ लिया है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इसको मार्केट में पेश करने वाली है। बता दें कि सुजुकी जापान में एक ऐसा मॉडल सोलियो नाम से बेचती है। ऐसी उम्मीद है कि इसका एक इंडियन वर्जन होने वाला है।

फिलहाल देश में सेल की जा रही वैगनआर 5 सीटिंग की क्षमता के साथ आती है लेकिन जल्द ही इसके सेवन सीटर वैरियंट को लॉन्च किया जाएगा। लंबाई में यह 5 सीटर वैगन से 100 मिमी अधिक लंबा होगा। मारुति इसकी कीमत को कम रखने के लिए इसे 4 मीटर से छोटी साइज में लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:- केवल 20,000 रुपये में धांसू Hero Splendor Plus के बने मालिक, फीचर्स कर रहे दीवाना

इस कार के तीसरे रो में बच्चों को बैठाया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.0 और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके सीएनजी वैरियंट को लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस पर कंपनी ने अभी तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

Maruti WagonR के फीचर्स

इस 7 सीटर मारुति वैगन आर को कंपनी अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन कर सकती है। इसमें नया फ्रंट बंपर, हेडलैंप, रियर बंपर, ग्रील, और टेल लाइट होगा। फिलहाल इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा है, और इस समय इसमें एलॉय व्हील्स को देखा जा सकता है। कंपनी इसके इंटीरियर को भी कंपनी शानदार बनाने वाली है। इसमें बैठने से आम आदमी को साही फीलिंग आते वाली है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।