BGauss D15 Pro: जहां एक तरफ पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों का रुझान अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स व इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ने लगा है। आपको बता दें इलेक्ट्रिक स्कूटर व कार मार्केट में अब नई-नई कंपनियां अपने पैर पसारते हुए नजर आ रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है BGauss जिसने अभी अपने सेगमेंट में BGauss D15 Pro नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें:- Tata Nexon EV vs Mahindra E Verito : ओ भाई ये क्या!
कंपनी के CEO का क्या कहना है?
कंपनी के CEO Mr. Hemant Kabra का कहना है कि उनका विजन इस स्कूटर के माध्यम से लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाना है। जिससे लोग पेट्रोल स्कूटर्स को छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अपनाएं। सीईओ का कहना है कि उनको इस ब्रांड को इतनी ऊंचाई पर पहुंचाना है, जिससे लोग इस ब्रांड को अपने ऑटोमोबिल सेगमेंट में रख सकें।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स के बारे में जानें ये खास बात:
BGauss D15 Pro के फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पोर्टेबल बैटरी, डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट टेक्नोलॉजी, डिस्टेंस टू एमपी रेंज फीचर, USB चार्जिंग सॉकेट, पॉकेट स्पेस व हुक जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: आ रही है Maruti की पहली इलेक्ट्रिक suv eVX, एक चार्ज में देगी 550KM की रेंज
क्या-क्या हैं BGauss D15 Pro के सेफ्टी फीचर्स?
इस स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट, बैटरी सेफ्टी, लिंप होम फीचर, रोल ओवर सेंसर, पार्किंग सेंसर, एंटी थेफ्ट अलार्म, इंक्रिप्टेड कम्युनिकेशन, हेल्थ चेक सिस्टम, सेफ टू स्टार्ट सिस्टम, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, बैटरी पेरिंग यूनिट अलार्म, जिओ फंक्शन और वाटर वेडिंग लिमिट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
कैसा है इसका बैटरी पैक व मोटर?
BGauss D15 Pro मे 3.2kwh की पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जो की 5 घंटे में फुल चार्ज होती है। इसके मोटर की बात करें, तो इस स्कूटर में आपको 3.1 W का ip67 अप्रूव्ड मोटर मिलता है। बात दें, ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है। यह मोटर 115 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करता हैं।
BGauss D15 Pro के फेस लुक के बारे में पढ़ें:
इसके फ्रंट लुक की बात करें, तो कंपनी ने इस स्कूटर में 16 इंच के अलॉय व्हील, सर्कुलर एलईडी हैडलाइट, फुल मेटल बॉडी, टेलीस्कोपिक प्लस हाइड्रोलिक सस्पेंशन, फ्लैट फ्लोर बॉडी, 765 mm की हाइट, 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस व बीच में BGauss की बैटिंग देखने को मिलती हैं।
क्या है इस स्कूटर के कलर वेरिएंट्स व कीमत?
BGauss D15 Pro में आपको 5 प्रकार के ड्यूल टोन कलर्स देखने को मिलते हैं। बता दें, लेकिन अभी ये स्कूटर रेड-ब्लैक कलर में ही देखने को मिलेगा। कंपनी ने किसी और रंग के बारे में जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह स्कूटर ₹99000 से शुरू होकर 1.14लाख (ex-showroom) की कीमत पर बेचा जाता है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी