शानदार फीचर्स के साथ आती है KIA EV6, जानिए कैसे हैं फीचर्स…..

KIA EV6 आपको खरीदनी चाहिए कि नहीं। यहां पढ़ें क्या KIA EV6 है आपके लिए सही। KIA EV6 में 1 इलेक्ट्रिक इंजन है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। EV6 5 सीटर है और इसकी लंबाई 4695mm, चौड़ाई 1890mm और व्हीलबेस 2900mm है।

यह भी पढ़ें: SUV Car Under 10 Lakhs : 10 लाख रुपये से कम बजट वाली 2022 की बेस्ट एसयूवी कारें

मूल जानकारी :-

ब्रांड का नामKIA
ऑन रोड प्राइसRs.64.95 Lakh
रेटिंग4.5⭐
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.40000
मूल जानकारी
 इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन और ट्रांसमिशन

⚙️ KIA EV6 इंजन और ट्रांसमिशन :-

KIA EV6 के मोटर कि बात की जाए तो यह मोटर बहुत ही दमदार है। जो कि 320 bhp की पावर व 605 nm का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें इस गाड़ी की बैट्री 3 घंटे में फुल चार्ज होकर 500 किलोमीटर तक चलती हैं।

इंजन के प्रकार Electric Engine
फास्ट चार्जिंग
चार्जिंग टाइम3hrs
बैटरी कैपेसिटी77.4kw
मोटर टाइपPermanent Magnet Synchronous Motor(F&R)
फ्यूल सप्लाई सिस्टमElectric
सुपर चार्जर
रेंज500Km
अधिकतम शक्ति(bhp@rpm)320.55bhp
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)605nm
गियर बॉक्सऑटोमैटिक(Automatic)
क्लच टाइप
इंजन और ट्रांसमिशन

⛽ KIA EV6 फ्यूल ऐंड परफॉर्मेंस :-

इसकी फुलवा व परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह गाड़ी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है। जोकि एक ZEV है । इस गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर है। और उसके परफॉर्मेंस की बात की जाए तो हर कस्टमर जिसने इस गाड़ी को खरीदा है। उनसे पॉजिटिव रिव्यूज ही आए हैं ऐसा कंपनी का दावा है।

फ्यूल टाईपElectric
माइलेज (सिटी)500 Km
एमिशन नॉर्म कंप्लायंसZEV
टॉप स्पीड(kmph)180 Km
ड्रैग गुणक
फ्यूल ऐंड परफॉर्मेंस
KIA EV6 एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशन

🎷KIA EV6 एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशन :-

इस गाड़ी में आपको बहुत से मनोरंजन के साधन मिल जाते हैं। जैसे की रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टचस्क्रीन डिस्पले, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले व अन्य कई स्पेशल फीचर्स।

CD प्लेयर
CD चेंजर
Dvd प्लेयर
रेडियो
स्पीकर्स फ्रंट
वायरलेस फोन चार्जिंग
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
टच स्क्रीन
टच स्क्रीन का आकार12.3 Inch
कनेक्टिविटीAnroid auto, Appel Car Play
एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कार प्ले
स्पीकर की संख्या4
एडिशनल फीचर्स14 स्पीकर और एक्टिव साउंड डिज़ाइन के साथ मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम, 12.3″ कर्व्ड ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन और नेविगेशन के साथ सेंट्रल टचस्क्रीन
एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशन
KIA EV6 एक्सटीरियर

🚘KIA EV6 एक्सटीरियर :-

इस गाड़ी के एक्सटीरियर की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है। आपको बता दें कि यह एक SUV कार है। जिसमें एडजेस्टेबल हेडलाइंस, फ्रॉम लाइट्स, विंडो डिफॉगर, LED DRLs, LED हेडलाइंस व अन्य कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं।

Body टाइपSUV
एडजस्टेबल हैडलाइट
फोग लाइट्
रेन सेंसर वाइपर
विंडो डिफॉगर
व्हील कवर्स
एलॉय व्हील्स
रियर स्पॉयलर
सन रूफ
मून रूफ
ड्यूल टोन बॉडी कलर
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
LED फॉग लैंप
टायर साइज235/55 R19
टायर टाइपTubeless,Radial
व्हील साइज
एलॉय व्हील साइजR19
एडिशनल फीचर्सअडैप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप, वाइड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी रियर फॉग लैंप, क्रमिक संकेतकों के साथ डे टाइम रनिंग लाइट, अनुक्रमिक संकेतकों के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, बॉडी कलर्ड एक्सटीरियर फ्लश डोर हैंडल, बेल्ट लाइन हाई ग्लॉसी, बॉडी कलर्ड डोर गार्निश, क्रिस्टल कट मिश्र, जीटी लाइन डिजाइन तत्व
KIA EV6 एक्सटीरियर
KIA EV6 सेफ्टी फंक्शन

🔒KIA EV6 सेफ्टी फंक्शन :-

आपको बता दें कि यह गाड़ी एक बहुत ही सुरक्षित गाड़ी है। इस गाड़ी में ग्राहकों को 8 एयरपोर्ट व सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, क्रश सेंसर, इंजन चेक वर्निंग, ऑटोमेटिक हेडलाइंस, फॉलो मी होम हेडलाइंस, रीयर कैमरा, 360 व्यू कैमरा के साथ-साथ अन्य कई आकर्षक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेक एसिस्ट
सेंट्रल लॉकिंग
पावर डोर लॉक्स
चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स
एयरबैग्स की संख्या8
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
साइड एयरबैग
डे नाईट रेयर मिरर
पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर
रियर सीट्स बेल्ट्स
सीट बेल्ट वार्निंग
ट्रैक्शन कंट्रोल
एडजेस्टेबल सीट्स
टायर प्रेशर मॉनिटर
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम
क्रैश सेंसर
इंजन चेक वार्निग
ऑटोमेटिक हैडलैंप्स
फॉलो मी होम हैडलाइट
रियर कैमरा
स्पीड अलर्ट
एंटी पिंच पॉवर विंडोड्राइवर विंडो (Driver’s Window)
360 व्यू कैमरा
हिल एसिस्ट
SOS / Emergency Assistance
एडवांस सेफ्टी फंक्शनऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप-डिस्प्ले, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, टायर मोबिलिटी किट (टीएमके), एमसीबीए (मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट), बीएएस (ब्रेक असिस्टेंट सिस्टम), वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), ईएसएस (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) ), मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट (MSLA), ADAS फीचर्स (फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) कार, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA)) पैदल यात्री, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) साइकिलिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) जंक्शन टर्निंग , लेन कीप असिस्ट (LKA), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (BCA), रियर-क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस असिस्ट (RCTA), सेफ एग्जिट असिस्ट (SEA), लेन फॉलो असिस्ट (LFA), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (SCC) स्टॉप एंड गो फंक्शनलिटी के साथ)
KIA EV6 सेफ्टी फंक्शन