587 लीटर बूटस्पेस के साथ आने वाली ये कार हुई 1.29 लाख रुपये सस्ती, जानिए नई कीमत

hector

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में प्रीमियम स्तर की गाड़ियां बेचने वाली MG Motors ने आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले से जाहिर तौर पर कस्टमर्स को ख़ुशी होने वाली है। कंपनी ने अपनी टॉप सेलिंग कार Hector की क़ीमत में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है, ये कीमत वैरिएंट्स के आधार पर बदल सकती है। आपको बता दें की अभी इस कार के कुल साल वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है, चलिए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है। (Hector interior)

वैरिएंट्स के आधार पर कार की कीमत में जो कमी की गई है, उसके मुताबिक 15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली 1.5 Turbo Style (Petrol) की कीमत में 27 हजार रुपये की कमी की गई है। 17.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की 1.5 Turbo Shine CVT (Petrol) पर 35 हजार रुपये की छूट मिल रही है। 21.29 लाख रुपये में आने वाली 2.0 Smart Pro Diesel (Diesel) टॉप मॉडल पर सबसे अधिक छूट दी जा रही है। आइए कार के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।

1956 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली हेक्टर में 167.67bhp तक की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है, इसे छह स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में दमदार हैं, जिनकी बानगी देखने को मिल जाती है। 587 लीटर का बूटस्पेस आपके सफर को सुलभ बनाने वाला है, इसमें ढ़ेर सारा लगेज रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरों से फीचर्स को नहीं बचा पाई Creta Facelift! हो गया खुलासा

प्रीमियम फीचर्स के साथ Hector में माइलेज भी बेहतरीन मिल जाती है, कंपनी के दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में ये कार बड़े आराम से 15.58 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। अगर कार के 60 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो लॉन्ग ड्राइव पर जाने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

कम्फर्ट लेवल को उम्दा बनाने के लिए फ्रंट में Mcpherson strut + coil springs और रियर में Beam assemble + coil spring सस्पेंशन दिया जाता है, इसके साथ और भी कई शानदार खूबियां कार में मिल जाती हैं। Hector की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर टॉप मॉडल के साथ 22.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।