इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड भारतीय बाजार में दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है और आने वाले दिनों में कई ईवी लॉन्च भी होगी। आपको बता दें कि बाजार में नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक हैचबैक के लॉन्च, नई मिनी कंट्रीमैन की शुरुआत के साथ ईवी ओनली ब्रांड के तौर पर ब्रिटिश कंपनी की मिनी को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। नई थ्री- डोर वाली ईवी हैचबैक पुराने मिनी इलेक्ट्रिक के विपरीत एक विशेष ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन बहुत सिंपल है और इसे गोलाकार हेडलाइट्स के साथ तैयार किया गया है। बता दें कि इसके एक्सटीरियर में क्रोम, व्हील -आर्क ट्रिम को हटाया गया है और फ्रंट फेंडर पर सिग्नेचर फॉक्स एयर वेंट को भी मिनी मैलिस्टिक डिजाइन से हटा दिया गया है। वहीं इस कार में पीछे की ओर टेल लाइट्स को नए ट्राइएंगुलर शेप के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन दे दिया गया है। साथ ही ब्लैक पोल के फ्लोटिंग रूफ भी इसमें दिया गया है। इसके अलावा इसके व्हीलबेस को बैटरी की जगह को बढ़ाने के लिए बढ़ाया गया है और अब इसकी लंबाई भी कम हो गई है।
इस कार के इंटीरियर में टॉगल बार के ऊपर एक गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है, जिसमें आपको 9.4-इंच OLED इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम पर नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है। वहीं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटा दिया गया है, लेकिन स्टीयरिंग व्हील के आगे हेड-अर डिस्प्ले के लिए एक नया रिफ्लेक्टिव पैनल है, जो काफी स्मूथ और आकर्षक है।
ये भी पढ़ें: नए पावर के साथ लॉन्च होने जा रही है Honda Shine 100, मिल रही नाकामी?
इस इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट हैं जिनमें पहला वेरिएंट बेस कूपर ई है । इसमें 184hp की मोटर को शामिल किया गया है जिसमें 290Nm की टॉर्क है। साथ ही इसमें 40.7kWh की बैटरी पैक मिलती है, जिससे 305 किमी की रेंज मिलती है। वहीं दूसरे वेरिएंट टॉप-स्पेक कूपर एसई, में 218hp की मोटर शामिल है, जिसमें 330Nm का टॉर्क पैदा होता है और इसमें 54.2kWh की बैटरी मिलती है, जिससे 402 किमी की रेंज मिलती है। इसके साथ कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें गो-कार्ट मोड और डिजिटल ड्राइविंग साउंड भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि भारत में फ़िलहाल कंपनी कूपर एसई की सेल करती है और इसका न्यू जनरेशन का मॉडल भी जल्द ही भारतीय बाजार में आएगा। मिनी कार को वाहन निर्माता कंपनी जनवरी और मार्च 2024 में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी