इस दिन लॉन्च होने जा रहा है Ola S1 pro Max, Ather की निकलने वाली है हवा!

ola-s1-pro-max

Ola S1 pro Max: कैब बुकिंग कंपनी और अब दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला, एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में एंट्री लेने को तैयार हो रही है। हालांकि, ओला की ओर से इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन कंपनी के सूत्रों द्वारा पिछले कई दिनों से Ola S1 pro Max को लेकर काफी चर्चा चल रही है।

इतना ही नहीं बल्कि सूत्रों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जा रहा है और यह भी दावा किया जा रहा है कि इससे पहले भारत में इस डिजाइन की स्कूटर नहीं देखने को मिलती होगी। फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर के ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस खबर के माध्यम से हम आपको तमाम जानकारियां देने की कोशिश करेंगे, जो कि मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के द्वारा प्राप्त की जाएगी। इसमें हम आपको Ola S1 pro Max में मिलने वाली बैटरी, मोटर, रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे।

Ola S1 pro Max की बैटरी, मोटर और रेंज

ओला मोटर कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3500 वाट की मोटर पावर देखने को मिल सकती है। वहीं, आगे इसमें आपको लगभग 3.2 kwh की बैटरी क्षमता भी दी जा सकती है और सूत्रों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लम सम 5.20 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि, आपको बता दे खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं। आगे रेंज की बात की जाए तो माना जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 150-155 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Platina Vs Bajaj CT100 की रेस में कौन है आगे? जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी

Ola S1 pro Max की फीचर्स

ओला अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तमाम तरीके की नई लेटेस्ट फीचर्स दे सकती है। जिसमें कि मोबाइल कनेक्टिविटी, गूगल मैप, नेविगेशन, जीपीएस ट्रैकर, फास्ट चार्जिंग ऑप्शन, क्लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और म्यूजिक सिस्टम समेत तमाम तरह की नई फीचर्स दी जा सकती है।

Ola S1 pro Max की कीमत

Ola S1 pro Max की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.60 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत में थोड़ी बहुत इजाफा देखने को मिल सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।