Bajaj Platina Vs Bajaj CT100 की रेस में कौन है आगे? जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी

bajaj-platina-vs-bajaj-ct100

Bajaj Platina Vs Bajaj CT100: आज की खबर में हम बजाज प्लैटिना और बजाज मोटर कंपनी की CT100 का मुकाबला करने जा रहे हैं। दरअसल, इन दोनों बाइकों को ‘माइलेज का बाप’ कहा जाता है, इसलिए हमने सोचा कि आज हम अपने पाठकों को इन दोनों बाइकों के बारे में बताते हैं। इसमें न सिर्फ हम आपको इनकी माइलेज बल्कि इसके इंजन पावर, इन दोनों में मिलने वाली फीचर्स और इन दोनों की कीमत समेत सभी चीजों के बारे में बताएंगे। इस पूरी खबर को पढ़ने के बाद आप खुद ही निर्णय कर लीजिएगा कि इन दोनों में से कौन होगा ‘माइलेज का बाप’। तो चलिए शुरू करते हैं इनके इंजन पावर के साथ।

Bajaj Platina Vs Bajaj CT100: इंजन

बजाज मोटर कंपनी की प्लैटिना में आपको 115.45 cc की एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाती है, जबकि CT 100 में भी आपको 115.45 cc की एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाती है। Bajaj Platina 8.6 ps का पावर प्रोड्यूस करता है, तो वहीं Bajaj CT100 भी 8.6 ps का पावर प्रोड्यूस करता है।

Bajaj Platina Vs Bajaj CT100: माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो बजाज प्लैटिना लगभग 70 kmpl ताकि माइलेज देने में सक्षम मानी जाती है। वहीं, बजाज CT 100 लगभग 75 kmpl की माइलेज देने में सक्षम मानी जाती है। Bajaj Platina की फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 11 लीटर की है। और वहीं, CT 100 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी लगभग 11 लीटर की ही है।

ये भी पढ़ें: महज़ 20 हजार रुपए में घर लाएं Bajaj की ये धांसू बाइक्स, जानें डील की पूरी जानकारी

Bajaj Platina Vs Bajaj CT100: फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो बजाज मोटर कंपनी के प्लैटिना में आपको सिंगल चैन ABS, DRLs, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर और डिजिटल टेकोमीटर जैसी फीचर्स दी जाती है। वहीं, Bajaj CT 100 में आपको DRLs, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर और एनालॉग टेकोमीटर जैसी फीचर्स दी जाती है।

Bajaj Platina Vs Bajaj CT100: कीमत

बजाज प्लैटिना की एक्स शोरूम कीमत लगभग 70,000 से लेकर 79,000 रुपए के बीच पड़ती है। जब कि Bajaj CT 100 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 69,000 रुपए पड़ती है। जबकि बजाज प्लैटिना की कुल 5 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है और CT 100 की कुल 6 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।