पापा की परियों के लिए खास फीचर्स लेकर आ रहा है Hero Electric Duet E? जानिए कीमत

hero-electric-duet-e

टू व्हीलर सेगमेंट के दमदार बाइक्स और स्कूटर्स बनाने वाली no.1 कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) हर साल कई सारी बाइक्स और स्कूटर्स लांच करती है। जो शानदार बिक्री के रिकॉर्ड बनाती है। हीरो की मॉडल्स सस्ते होने के साथ फीचर्स में भी कमाल के होते है। हीरो (Hero) के फेमस बाइक्स में सीबी शाइन सीरीज़, डियो सीरीज़, सीबी यूनिकॉर्न 160 सीरीज़ और एसपी 125 सीरीज़, पैशन प्रो i3S सीरीज़ , स्पलेंडर प्लस सीरीज़, एचएफ डीलक्स सीरीज़ और सुपर स्पलेंडर सीरीज़ आदि शामिल हैं।.जो ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किये जाते है।

हाल ही में हीरो ने अपने कई सारे नए इलेक्ट्रिक बाइक्स भी लांच किये है। जो बाइक सेगमेंट में धमाल मचा रही है। अगर आप भी हीरो के नए मॉडल लेने के इंतज़ार में है तो जल्द ही आपका ये इंतज़ार ख़तम होने वाला है क्योकि, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) इस साल के अंत तक डुएट (Duet) स्कूटर लांच करने जा रहा है जो एक कॉन्सेप्ट मॉडल है और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। इस स्कूटर की कुल लंबाई 1830 मिमी, चौड़ाई 726 मिमी, ऊंचाई 1139 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी, सीट की ऊंचाई 770 मिमी और व्हीलबेस 1241 मिमी है। स्कूटर की कीमत 50 हजार रूपए से शुरू होने की उम्मीद है।

Hero Electric Duet E मोटर :

इसमें 5KV इलेक्ट्रिक मोटर है जो 14 Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर मात्र 6.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 km की रेंज देती है। इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन के अलावा स्कूटर के मैकेनिकल कंपोनेंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर 30 मिमी फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ आता है जबकि रियर यूनिट स्विंग टाइप सस्पेंशन के साथ आता है। यह स्कूटर 10 इंच के टायर्स के साथ आता है इसके फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है।

ये भी पढ़ें: Tvs Apache के लिए चुनौती बन रही है Honda Livo, कहीं आप भी तो खरीदने से पहले फीचर्स को…

Hero Electric Duet E फीचर्स :

स्कूटर में एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमे स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल घड़ी आदि देख सकते है। राइडर के कम्फर्ट के लिए इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पिलियन फुटरेस्ट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, सीट के नीचे लगेज लैंप, रियर लगेज हुक, स्टैंड अलार्म होंगे । इसके साथ हेड लाइट, टेल लाइट, फ्रंट और रियर में टर्न सिग्नल लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म और फंड माय बाइक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेस ग्रे, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट वर्नियर ग्रे, पैंथर ब्लैक जैसे शानदार कलर ऑप्शन के साथ आएगा।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।