1.39 लाख रुपये की कीमत में Honda Hornet 2.0 को OBD2-compliant इंजन के साथ लॉन्च किया गया

2023-hornet-2.0

सोमवार को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने OBD2-अनुरूप इंजन के साथ 2023 Honda Hornet 2.0 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। साथ ही इसका इंजन यूनिट अब उन कंपोनेंट्स की निगरानी के लिए भी कई सेंसर का इस्तेमाल करता है।

सोमवार को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने OBD2-अनुरूप इंजन के साथ 2023 Hornet 2.0 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। साथ ही इसका इंजन यूनिट अब उन कंपोनेंट्स की निगरानी के लिए भी कई सेंसर का इस्तेमाल करता है। बाइक के एमीशन परफॉरमेंस को भी ये सेंसर प्रभावित कर सकते हैं। वहीं कोई खराबी होने पर बाइक के इंस्ट्रूमेंट पैनल वार्निंग लाइट को जलाएगा। चलिए इसमें हुए अन्य बदलावों के बारे में जानते हैं।

2023 Hornet 2.0 में मिलने वाला 184.40 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर बीएस 6 ओबीडी2-अनुरूप पीजीएम-एफआई इंजन 12.70 किलोवाट की पावर के साथ 15.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही कंपनी ने स्ट्रॉन्ग एक्सिलरेशन और बेहतर राइडिंग क्षमता के लिए बाइक के इनटेक और एग्जॉस्ट कंपोनेंट को भी अनुकूलित किया है।

ये भी पढ़ें: Rumion: टोयोटा की ये शानदार एमपीवी कार तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च, ये फीचर्स होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार HMSI ने 2023 मॉडल की मोटरसाइकिल में नए डिज़ाइन और फ़ीचर में अपडेट किए हैं। इसमें नए ग्राफ़िक्स और भारी टैंक की सुविधा दी गई है जो मोटरसाइकिल के स्पोर्टी कैरेक्टर और मज़बूत रोड प्रोजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। वहीं ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और बेहतर विज़िबिलिटी के साथ इसकी स्टाइलिंग और वास्तविकता को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं। इसके अलावा स्प्लिट सीट और टैंक प्लेसमेंट पर दी गई चाबी राइडर की सुविधा को बढ़ाती है।

आपको बता दें कि इस नए मॉडल की मोटरसाइकिल में एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, जो अपशिफ्ट को सुविधाजनक बनाता है। साथ ही स्लो होने पर हार्ड डाउन शिफ्ट पर रियर व्हील लॉक-अप को प्रबंधित करता है। इसमें गोल्डन अप-साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क जैसा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर भी शामिल किया गया है।

कंपनी ने सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे डुअल पेटल डिस्क ब्रेक ने राइडर की सुरक्षा को और भी बेहतर बनाया है। मोनो शॉक रियर सस्पेंशन गुरुत्वाकर्षण के केंद्र को स्थिर रखने में मदद करता है। इसके अलावा चौड़े ट्यूबलेस टायर – सामने 110 मिमी और पीछे 140 मिमी, इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सीलबंद चेन जैसी अन्य सुरक्षा सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। HMSI 2023 हॉरमेट 2.0 पर 10 साल का ख़ास वारंटी पैकेज भी मिलता है। इसमें तीन साल की मानक वारंटी के साथ सात साल की वैकल्पिक वारंटी भी शामिल है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।