इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लगातार बढ़ती संभावनाओं ने कंपनियों को नए प्लान पर काम करने का सुझाव दिया है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं। अभी जो कार आपको अपने स्क्रीन पर नजर आ रही है इसे हाल ही में स्पॉट किया गया है और साथ में ये भी बताया जा रहा है की इसकी खूबियां अन्य गाड़ियों की हालत ख़राब करने वाली हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं क्या खास लेकर आने वाली है ये कार और क्या हो सकती है इसकी शुरुआती कीमत।
दरअसल, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज का विस्तार करते हुए kia कंपनी कुछ नए मॉडल्स पेश कर रही है और अभी जिस कार को आप देख रहे हैं ये ग्लोबल स्तर पर पेश की गई Kia ev5 है, बेहद ही दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस के कांसेप्ट मॉडल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। बात रही फीचर्स की तो इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ये साल के अंत तक सामने आ सकती है, यानी की कम इंतजार करना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, जोकि किआ मोटर्स के स्तर पर काफी बड़ी बात है। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है की कार में एक नया मोटर लगाया जा रहा है जो लंबा चलने वाला है, मोटर के पावर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की इसमें 310nm तक का टॉर्क देने की क्षमता हो सकती है।
ये भी पढ़ें: पापा की परियों का दिल चुराने आ रही है Hyundai Aura, एक लीटर फ्यूल में चलेगी इतने किलोमीटर
आपको बता दें की अभी किआ मोटर्स के पास दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं, इनमें kia ev6 और kia ev9 हैं। ये दोनों गाड़ियां भी अपने स्तर पर बेहतर परफॉर्म कर रही हैं और भारत में भी इन्हे लेकर कस्टमर्स में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia ev5 का डिज़ाइन kia ev9 की तरह हो सकता है, हालांकि कांसेप्ट मॉडल में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी