जल्द लॉन्च किए जाएंगे ह्यूंदै क्रेटा एडवेंचर और अलकाजार एडवेंचर, यहां है पूरी जानकारी

Hyundai Creta, Alcazar Adventure Editions Launching Soon

ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने Creta और Alcazar के नए वर्जन के लिए Creta Adventure (क्रेटा एडवेंचर) और Alcazar Adventure (अलकाजार एडवेंचर) नाम ट्रेडमार्क दायर किया है। ये वाहन आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं और एसयूवी को नए स्पेशल एडिशन के साथ कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की संभावना है।

Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर के फीचर

अलकाजार और क्रेटा के एडवेंचर एडिशन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि इन एसयूवी वाहनों के ज्यादा मजबूत लुक के साथ आने की संभावना है। ये वाहन फ्रंट और रियर पर फॉक्स स्किड प्लेटें, साइड पर प्लास्टिक क्लैडिंग, नए डिजाइन के बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा अलॉय व्हील और रूफ रेल्स का अलग सेट भी हो सकता है। इंटीरियर में अपहोल्स्ट्री को नई थीम मिल सकती है, लेकिन इतने बड़े बदलाव की भी उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki NEXA ने पूरे किए अपने 8 साल, जानें इन फेमस कारों को बेचती है कंपनी

Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर के स्पेसिफिकेशन

जानकारी के अनुसार ह्यूंदै Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन में पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। Creta में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन आते रहेंगे। इसका पेट्रोल इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 144 Nm के पीक टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल या IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगी। डीजल इंजन में भी 113 bhp की मैक्सिमम पावर है, लेकिन टॉर्क आउटपुट 250 एनएम से ज्यादा है। यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा।

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि अलकाजार में पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं। इसमें डीजल इंजन की क्षमता 1.5 लीटर है और इसमें टर्बोचार्जर है। इसके अलावा यह इंजन 158 बीएचपी की अधिकतम पावर और 253 एनएम के पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Latest Post-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।